
रायगढ़,/तमनार,आपकी आवाज जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में स्थित जयस्तम्भ चौक पर आमगांव सड़क मार्ग में दुकान कॉम्प्लेक्स में संचालित नरेश ऑटो मोटर साईकिल रिपेयरिंग दुकान में आमगांव की ओर से आ रही तेज गति से कार चार दिया पहिया अनियंत्रित होकर सीधे नरेश ऑटो सेंटर में जा घुसी। जिसके चपेट में ऑटो दुकान के मालिक मिस्री नरेश को उसकी कमर के निचे दोनों पैर पूरी तरह से जख्मी हो गए गनीमत यह रही कि उनका जान बाल बाल बच गया
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 15अगस्त 2025 की शाम को लगभग 7.30बजे की बताई जा रही जिसमें दुघर्टना कार वाहन क्रमांक- CG-13C8827 के चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना से पहले शराबी चालक ने आमगांव के पास किसी व्यक्ति को ठोकर मार कर तेज गति से भाग रहा था, उसी दौरान धौंराभांठा खेल मैदान के पास चौक के शुरुआत में बनी दुकान में संचालित नरेश ऑटो में अनियंत्रित होकर कर घुस गया और नरेश को जोरदार टक्कर मार दिया और वहाँ से जैसे तैसे गाड़ी तुरंत निकाल कर फरार हो गया। पीछे से लोगों ने दौड़ाया और कार का फोटोज खींचा है जिससे दुघर्टना कारीत कार की नम्बर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
आननफानन में डायल112 की मदद से घायल नजदीकी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया जहां घायल की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रायगढ़ रेफर कर दिया है। फिलहाल आर.एल. हास्पिटल रायगढ़ ईलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में नरेश खम्हारी की कमर की हड्डी टूट गया है। 16 अगस्त की शाम को ऑपरेशन हुआ है।
आगे घायल के परिजन एवं सहयोगी ने तमनार थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है एवं दुघर्टना कारित वाहन मालिक के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। आगे की कार्यवाही तमनार पुलिस द्वारा जारी है।