
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौराभाठा में महाविद्यालय खोलने हेतु 1 सूत्री मांग दिनांक 1.08.2023 से शासकीय महाविद्यालय खोलने की आदेश जारी कराने हेतु संचालित अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन को विधायक लैलूंगा मा. चक्रधर सिंह सिदार के माननीय मुख्यमंत्री से मिलने की आश्वासन के बाद फिलहाल धरना प्रदर्शन स्थगित की जाती है। धरना में भाग लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को बहुत-बहुत धन्यवाद।



