
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के बहुत ही सक्रिय सदस्य नगर के युवा व्यापारी परितोष शुक्ला ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर नही रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव करने को लेकर पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि रायगढ़ जिला एक औधोगिक जिला है जहां कई बड़े व्यापारियो और उद्योग से जुड़े लोगो का आना जाना होता है वहीं बहुत सी ऐसी ट्रेने है जिन्हें रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर रोका नहीं जाता है यह विचारणीय है उन्होनें बताया कि रेल मंत्री को पत्र लिखने से पहले कई बार इस विषय पर स्टेशन मास्टर से उनकी मुलाकात हो चुकी है उनको इस पर गुहार भी लगाई जा चुकी है वहीं उनके माध्यम से इसकी जानकारी बिलासपुर रेल्वे को भी दी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक रायगढ़ में बहुत सी ऐसी ट्रेने है जिनका स्टॉपेज आवश्यक है लेकीन ऐसा नही हो रहा है। बल्की जो ट्रेनें रुक रही थी उनका भी यहां स्टॉपेज को समय समय पर रोक दिया जाता है। यह कितना उचित है इसी के साथ उन्होंने बताया कि कई ऐसी ट्रेनें है जिन्हें चांपा स्टेशन में रोका जाता है जबकि चम्पा स्टेशन के बाद एक बड़ा स्टेशन रायगढ़ ही होता है चांपा स्टेशन से रायगढ़ की दूरी भी बहुत है इसके बावजूद यहां पर बहुत सी एक्सप्रेस ट्रेनों को नही रोका जाता है। रायगढ़ रेल्वे स्टेशन एक मात्र है जहां पर दो जिला जसपुर और नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ है यहां के लोगो को भी रेल यात्रा के दौरान रायगढ़ रेल्वे स्टेशन से ही यात्रा करनी पड़ती है ऐसे में कई ट्रेनें है जिनका ठहराव रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर अति आवश्यक है। जिसमे ट्रेन संख्या
17005,17006 रकसौल,हैदराबाद, रकसोल, 17321,17322 जसीडीह,गोवा,जसीडीह,और 20917,20918 पूरी,इंदौर,पूरी हमसफर जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का
साथ ही पत्र में विभिन्न प्रमुख ट्रेनों का ठहराव की मांग की है।
इन एक्सप्रेस ट्रेन का यहां ठहराव होने से क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।



