नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने किया मितानिनों का सम्मान और कहा निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में मिलता है सहयोग

मितानिन दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में मनाया गया मितानिन दिवस
 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन कार्यालय में बुधवार को मितानिन दिवस मनाया गया।  इस दौरान लवन नगर के समस्त मितानिनों का साड़ी एवं श्रीफल व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि मितानिनों बहनों द्वारा निस्वार्थ भाव कार्यों से स्वास्थ्य विभाग को काफी सहयोग मिलता है।  जहां विभाग के कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाते वहां मितानिनें पारा मुहल्ले में चाहे बारिश हो धूप हो पहुंचकर प्राथमिक उपचार देती है और गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मदद करने में तत्पर रहते हैं। सरकार द्वारा मितानिन को टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व कई जांच उनके द्वारा किया जाता है।  मितानिन बहनों के जनसेवा के कार्यों का बखान करते हुए इनके योगदान को समाज कभी भी भुला नहीं जा सकता। ये सभी निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करते आ रहे हैं। विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र इनका योगदान महत्वपूर्ण रहता है।  इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।  इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे , उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, पार्षद सावित्री सिंघम, एस कुमार धीवर, पंकज साहू, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र साहू, एल्डरमैन गोपी साहू, मास्टर ट्रेनर तृप्ति विश्वास, अनिता जांगड़े, मितानिन अहिल्या, भारती, सिमा, विमला, धानबाई, पुष्पा, उषा, आशा, लष्मी, मीना, सरिता, महेश्वरी सहित लवन नगर के समस्त मितानिन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button