नगरीय क्षेत्र की मदिरा दुकानें प्रात: 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेंगी खुली
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने नगरीय क्षेत्र की देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के खुलने का समय प्रात: 9 बजे एवं बंद होने का समय रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया है तथा आंतरिक एवं दूरस्थ क्षेत्र में मदिरा दुकानों का बंद होने का समय रात्रि 9 बजे यथावत निर्धारित किया है।
नगरीय क्षेत्र की मदिरा दुकानें जो प्रात: 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुली रहेंगी इनमें देशी मदिरा दुकानों में बड़पारा, चक्रधर नगर, बड़े रामपुर, मटन मार्केट, सावित्री नगर, बोईरदादर, कोढ़ीपारा, कोकड़ी तराई, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, सारंगढ़, बरमकेला एवं सरिया शामिल है। इसी तरह विदेशी मदिरा दुकानों में विजयपुर, चक्रधर नगर रोड, बड़े रामपुर, जूटमिल, सावित्री नगर, बोईरदादर, कोढीपारा, कोकडीतराई, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया एवं लैलूंगा शामिल है।
आंतरिक एवं दूरस्थ क्षेत्र की मदिरा दुकानें जो प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी इनमें देशी मदिरा दुकानों में जामगांव, कोड़ातराई, रेंगालपाली, तमनार, टपरंगा (धौराभांठा), टिमरलगा, कोसीर, रेड़ा एवं डोंगरीपाली (झिंकीपाली)शामिल है। इसी तरह विदेशी मदिरा दुकानों में जामगांव, कोड़ातराई, कापू, तमनार, छाल, टिमरलगा एवं कोसीर शामिल है।