नदी में मिला 53 किलो का चांदी का शिवलिंग, पूजा करने वालों की उमड़ी भीड़

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ इलाके में घाघरा नदी में एक चांदी का शिवलिंग मिला है। जी दरअसल इस पूरे मामले में एक युवक ने जैसे ही बताया कि उसे घाघरा नदी में अचानक से 53 किलो के चांदी का शिवलिंग मिला है तो वैसे ही यह खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई। इस पूरे मामले के बारे में जब लोगों को पता चला तो वह इसके दर्शन के लिए आने लगे और देखते ही देखते शिवलिंग थाने तक पहुंच गया। उसके बाद लोग थाने में भी शिवलिंग की पूजा करने के लिए इकट्ठा हो गए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में के बारे में बताया कि, जांच एंजेसियों को इस शिवलिंग के बारे में सूचना दे दी गई है और जांच के बाद लोगों को शिवलिंग सौंप दिया जाएगा।

वहीं मऊ के एसपी अविनाश पांडे ने इस मामले में बताया, ‘कुछ लोगों ने घाघरा नदी में एक चमकती हुई वस्तु देखी। वस्तु को बाहर निकालने पर पता चला कि यह एक शिवलिंग है, इसे थाने के मलखाने में सम्मानपूर्वक रखा गया है। विशेष एजेंसियों से इसकी जांच कराई जाएगी।’ इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि, ‘लोगों के सामने ही ज्वेलर्स को बुलाकर शिवलिंग का वजन कराया जा रहा है। विशेषज्ञ एजेंसियों से जांच करा कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि यह शिवलिंग किस क्षेत्र का है और इसके पीछे क्या बात है। पूरी जांच करा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई अन्य बात नहीं आती है तो जिस थाना क्षेत्र के लोगों को यह शिवलिंग मिला है उन्हें सुपुर्द कर दिया जायेगा लेकिन पहले सभी एजेंसियों से इसकी जांच कराई जाएगी।’

सामने आने वाली खबर के मुताबिक राममिलन निषाद नाम का शख्स नदी में नहा रहा था और इस दौरान वह पूजा पात्र को धोने के लिए नदी से मिट्टी निकाल रहा था कि उसे रेत में कुछ होने का आभास हुआ तो वह वहां खुदाई करने लगा। उसके बाद उसने मछली पकड़ रहे रामचंद्र निषाद को बुलाया और दोनों को खुदाई में चांदी का शिवलिंग मिला तो वह हैरान रह गए। उसके बाद दोनों शिवलिंग को तुरंत घर लाये औऱ पास के मंदिर के पुजारी को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद शिवलिंग रखा गया और इसके बाद इसे थाने लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button