
नशीली दवाओ के साथ युवक गिरफ्तार, कोरिया पुलिस की कार्यवाही
हरिओम पाण्डेय कोरिया/ बैकुंठपुर। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग महोदय के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस के पालन में थाना पटना में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले विजय कुमार गृहमन पिता स्व . डिक्शन पतरस जाति बिंझवार उम्र 40 वर्ष , सा . ग्राम चिरगुडा इमलीपारा, थाना पटना जिला कोरिया ( छ.ग. ) के कब्जे से अवैध रूप से नशीली दवाई के इंजेक्शन रखे हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उक्त अभियुक्त के कब्जे से कुल 15 नग 02 एमएल वाला बृप्रेनारफीन का इंजेक्शन, 09 नग 10 एमएल वाला एविल का इंजेक्शन वायल बरामद किया गया है। जिसके विरूद्ध धारा 22 ( सी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किर गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में स.उ.नि. लवांग सिंह , स.उ.नि. महेश कुशवाहा, प्र.आर. 23 रामप्रकाश तिवारी, प्र. आरक्षक 36 राकेश भगत, आरक्षक 55 प्रमीत सिंह, आरक्षक 186 रूपनारायण सिंह, आरक्षक 500 सम्मेलाल कोशले, आरक्षक 615 राजकुमार खाखा, म. आरक्षक क्र. 92 अन्ना टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।