
नहाने के दौरान तालाब में डुबने से एक वृद्ध की मौत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
तालाब में नहाने गया एक वृद्ध व्यक्ति की तालाब में डुबने से मौत हो गई। परिजन की सूचना पर लवन पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही करने व पीएम कराने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार जोधन पटेल पिता मिला पटेल उम्र 80 साल ग्राम अमलीडीह का रहने वाल व्यक्ति था। मृतक 08 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे घर के पास में ही स्थित रोज की तरह रानी सागर तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था। नहाते समय पैर फिसलने की वजह से पानी में डुब गया जिससे मृतक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक को पानी से बाहर उसी गांव के बिरेन्द्र पटेल, इंदल, पप्पू ने निकाले है। लवन पुलिस चौकी से ए.एसआई कुरेशी ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।