
नारायणपुर पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल का प्रकरण ……प्रेम त्रिकोण के कारण हुई थी हत्या
जशपुर 29-05-2021
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी दोनातुस लकड़ा ग्राम-कोटवार निवासी ग्राम-बच्छरांव घाटतरी थाना-नारायणपुर जिला-जशपुर (छ0ग0) ने दिनांक 25-05-2021 को थाना-नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ग्राम-बच्छरांव घाटतरी में सनुराम के कुंआ में एक अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा है, रिपोर्ट पर थाना-नारायणपुर में मर्ग क्रमांक 29/2021 धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध कर नारायणपुर पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से लाश को कुंए से बाहर निकाला गया, किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृतक के कमर में पत्थर बांध कर कुंआ में फेंके थे, कुंए से निकालने के बाद शव की पहचान कार्यवाही करने पर शव की पहचान ग्राम-बच्छरांव घाटतरी के बलराम नगेशिया पिता भुल्कु नगेशिया उम्र 22वर्ष का होना पता चला। पी.एम. रिपोर्ट में मृतक का गला घोंटने से मौत होने की पुष्टि हुई। नारायणपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 43/2021 धारा 302, 201 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा प्रभारी एसडीओपी बगीचा श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस स्टाॅफ द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही मुख्य आरोपी 1. गुलशन नगेशिया पिता धनेश्वर राम नगेशिया उम्र 20वर्ष निवासी-तेतरटोली थाना-नारायणपुर, 2. सिकन्दर राम पिता बजरंग राम उम्र 19वर्ष साकिन-पाकरकुदर थाना-कुनकुरी, 3. सतीश राम पिता हेरमोन राम उम्र 19वर्ष साकिन तेतरटोली थाना-नारायणपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी गुलशन का गांव की स्थानीय युवती से प्रेम प्रसंग था, किसी बहाने गांव बराबर जाना-आना करता था गांव के मृतक बलराम नगेशिया पिता भुल्कु नगेशिया उम्र 22वर्ष को उसका आना-जाना अच्छा नहीं लगता था। मृतक बलराम और आरोपी गुलशन के बीच पूर्व में कई बार कहा-सुनी हुई थी एवं केराडीह के मेले में भी दोनो के बीच विवाद हो चुका था। दिनांक 22-05-2021 को शादी में शामिल होने उक्त तीनों आरोपी गांव बच्छरांव घाटतरी गये थे। पुरानी रंजिश एवं प्रेम त्रिकोण के कारण मुख्य आरोपी गुलशन एवं उसके साथी सिकन्दर और सतीश तीनों मिलकर मृतक बलराम को रात्रि में धोखे से शादी घर से बाहर निकालकर शराब पिलाने के बहाने से बाहर ले आये और मारपीट करते हुए चाकू से वार किये तथा मृतक को गला घोंटकर मार दिये तथा घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित कुंआ में मृतक के कमर एवं पेट में बड़ा पत्थर बांध कर फेंक दिये। उक्त तीनों आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 29-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) द्वारा विवेचना टीम थाना प्रभारी नारायणपुर सहायक उप निरीक्षक जयनंदन मार्बल एवं उनके स्टाॅफ को 2,000/-रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है। प्रेम त्रिकोण के कारण हुई हत्या में अंधे कत्ल की गुत्थी 72 घण्टे के भीतर सुझलाने में नारायणपुर थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जयनंदन मार्बल, आरक्षक नंदलाल यादव, आरक्षक हरिहर यादव, नगर सैनिक ओमप्रकाश यादव, बीरेन्द्र भगत, संदीप भगत का विशेष योगदान रहा है।