
रायगढ़, 12 फरवरी। शनिवार रात तमनार में जिंदल माइंस से लगे नागरगांव में निर्माणाधीन मकान ढहने से कथावाचक मकान मालिक मलबे में समा गए जैसे ही बाहर निकाला गया उनकी मौत हो गई वहीं, उनके एक साथी की कमर टूट गई है। हादसे में बाल-बाल बचे ग्रामीण की सूचना पर पुलिस की मौजूदगी में जेबीसी से रेस्क्यू कर मलबा को हटाया गया
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि तमनार क्षेत्र में जिंदल माइंस से लगे ग्राम पंचायत जांजगीर के नागरगांव में कसडोल के कथावाचक योगेश महाराज मकान बनवा रहे हैं। शनिवार रात तकरीबन 8 बजे योगेश महाराज अपने साथ चतुर्भुज और संतोष को लेकर निर्माणाधीन मकान का जायजा लेने गए थे। योगेश महाराज सेंट्रिंग प्लेट लगे बांस-बल्लियों को पार करते हुए भीतर गए। वहीं, चतुर्भुज को बरामदे के पास खड़े देख संतोष जैसे ही बाहर निकला, अचानक निर्माणाधीन मकान ढह गया।
जोरदार धमाके के साथ बांस-बल्लियों और दीवारों को गिरते देख संतोष के रोंगटे खड़े हो गए। चूंकि, उसकी आँखों के सामने संतोष घायल हालत में असहाय होकर कराह रहा था, इसलिए संतोष ने तत्काल चतुर्भुज को बचाते हुए सुरक्षित स्थान में रखा और चीख-चीत्कार मचाते हुए लोगों को बुलाया। ग्रामीण जब घटना स्थल पर पहुंचे तो बदहवास संतोष ने मलबे के नीचे योगेश महाराज के दबने की सूचना दी। मौके पर दीवारें गिरने से अंदर जाते नहीं बना, इसलिए ग्रामीणों ने तमनार थाने में इसकी सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई।
ग्रामीणों के निवेदन पर जिंदल से जेबीसी भेजी गई, ताकि रेस्क्यू किया जा सके। करीब रात12 बजे तक मलबा हटाने का कार्य किया गया गांव में हड़कम्प मचने पर ग्रामीणों का हुजूम घटना स्थल पर पहुँच गई पुलिस और जेसीबी कर्मियों की सहायता से मलबा हटाया गया है