


पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-10.4.22
पखांजूर में रामनवमी पर डीजे के साथ भगवाधारियों ने विशाल बाइक रैली निकाली
पखांजूर ।
रामनवमी को लेकर सर्व हिंदू समाज परलकोट द्वारा पखांजूर सहित कापसी में डीजे के साथ विशाल बाइक रैली के साथ शोभायात्रा निकली । बाइक रैली में शामिल सभी युवा भगवा वेशभूषा में पंक्तिबद्ध चल रहे थे । रैली में शामिल उत्साहित युवाओं के जुबान पर बस एक ही नारा जय श्री राम का नाम गुज रहा था रैली को देखने सड़को पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी सभी ने रैली का स्वागत किया । इस दौरान पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए तैनात रही। डीजे के साथ झांकी की प्रस्तुति ने सबका में मोह लिया बच्चो को राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल किया गया था जिनका लोगो ने जगह जगह पूजा अर्चना कर स्वागत किया । सभी भगवाधारियों के लिए कापसी में शरबत स्वल्पहार की व्यवस्था समाज सेवक हरी नाम संकृत्न अध्यक्ष मनमथ मंडल द्वारा की गई थी।



