पति से रूठना पत्नी को पड़ा भारी, युवक ने मौत को लगाया गले, कहा-फिर मिलेंगे…पढ़िए पूरी खबर

Gaya: गया जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के गिनजोय खुर्द गांव के रहने वाले युवक शिवनाथ कुमार ने घरेलू विवाद में अपनी जीवन लीला को खुद के हाथों से समाप्त कर लिया. बेटे की जीवन लीला को समाप्त होते देख मां ने भी खुदकुशी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने मृतक की मां की जान बचा ली. 

क्या है पूरा मामला 

दरसअल, गया जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के गिनजोय खुर्द गांव का निवासी शिवनाथ कुमार अहमदाबाद में रेलवे के ग्रुप डी में कार्य करता था और उसके परिवार के सभी लोग गांव मे रहते थे. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर घर मे विवाद हुआ जिसके बाद मृतक ने अहमदाबाद से ही अपनी पत्नी रोजी कुमारी को समझने का प्रयास किया लेकिन पत्नी ने पति की हर बात को मनाने से इनकार कर दिया और ससुराल से वो अपने मायके खगड़िया चली गई.

इस बात की सूचना जब मृतक को मिली तो वह अपनी ड्यूटी को छोड़कर गांव वापस आ गया. गांव वापस आने के बाद भी मृतक ने फोन कर अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन पत्नी ने एक ना सुनी. जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. बहुत देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजे को तोड़ा और अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए.  

घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ मृतक के घर के बाहर इकट्ठा हो गई. आनन फानन में युवक को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां कमला देवी ने भी कीटनाशक दवा खाकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उनकी जान बचा ली

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ फतेहपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा दिया. साथ ही पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button