बिलासपुर /तखतपुर। शाला संसद के पदाधिकारियों का चुनाव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में हुआ। जिसमें शाला नायिका आलमीन परवीन बनी। शालेय गतिविधियों को सक्रिय रुप से संचालित करने Aऔर उसमें छात्राओं की सहभागिता बनाए रखने के लिए शाला संसद के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। छात्राओं को चुनाव की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। किस तरह नामांकन मतदान और मतगणना होती है। उत्सुकता पूर्वक छात्रों ने पूरी प्रक्रिया को जाना और समझा। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य नरेश दुबे ने बधाई दी, और कहा कि व्यक्ति के जीवन में राजनीतिक गतिविधि की शुरुआत छात्र संगठन से ही होती है। यहीं से व्यक्ति में नेतृत्व के गुणों का विकास होता है। हम सभी शाला के विकास और गुणवत्ता बनाए रखने में अपना सहयोग दें। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में एस के पांडे, हूप सिंह , जितेंद्र शुक्ला, रश्मि मिश्रा,मिनाज खान,मीनाक्षी शर्मा, कामिनी गुप्ता, मीनाक्षी बनर्जी, दिव्या मिश्रा, मयंक यादव ने सहयोग दिया। निर्वाचित प्रतिनिधियों में शाला नायिका आलमीन परवीन, उप शाला नायिका सोनल पाठक, सांस्कृतिक सचिव नम्रता वैष्णव, सह सचिव आरती ठाकुर,क्रीड़ा सचिव नीलम ठाकुर, सह सचिव दुर्गेश्वरी बुनकर, विज्ञान सचिव शैली सिंह,सह सचिव निधि वैष्णव, भूगोल सचिव अंकिता बघेल,सह सचिव दिव्या रजक, उद्यान सचिव नेहा पटेल,सह सचिव आरती शर्मा, स्वच्छता सचिव दुर्गेश्वरी मेहर, सह सचिव खुशबू कश्यप बनी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.