
परमपुज्य उप प्रर्वतक श्री सतीशमूनीजी म. सा का 48 वां दीक्षा दिवस
दिनेश दुबे
आप की आवाज
परमपुज्य उप प्रर्वतक श्रीसतीशमूनीजी म. सा का 48 वां दीक्षा दिवस
बेमेतरा –छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत वाणीभूषण श्री रतन मुनि जी म.सा.के सुशिष्य उपप्रवर्तक सेवाभावी श्री सतीश मुनि जी म.सा. का आज 13 मई 2021को 48वाँ दीक्षा दिवस हैं।
जैन श्री संघ बेमेतरा , वीर प्रभु से यही मंगल कामना करता है की आपका संयमी जीवन सुदीर्ध हों। आप स्वस्थ रहे तथा जिनशासन की सेवा करते रहे।
छःग: प्रवर्तक लोकमान्य संत वाणीभूषण श्री रतन मुनि जी म.सा.के सुशिष्य सेवाभावी तपस्वी श्री रमनमुनि जी म.सा. का 37वाँ एकांतर तप ( वर्षीतप ) जो की अनवरत 37 वर्षों से जारी हैं, का पारणा अक्षय तृतीया को है। जैन श्री संघ बेमेतरा , आपकी तपस्या एवम संयमी जीवन की साता बनी रहे यही हम सबकी मंगल भावना है व वीर प्रभु से यही मंगल कामना करते है की आपका संयमी जीवन सुदीर्ध हों। आप स्वस्थ रहे तथा जिनशासन की सेवा करते रहे।
इस पावन अवसर पर जैन श्री संघ बेमेतरा लोकमान्य संत वाणीभूषण श्री रतन मुनि जी म.सा.के सुशिष्य सेवाभावी श्री सतीश मुनि म सा , सेवाभावी तपस्वी श्री रमनमुनि जी म.सा., सेवाभावी श्री शुक्ल मुनि म.सा., सेवाभावी श्री आदित्य मुनि म सा, आदि ठाणा 5 व सभी साधु व साध्वी को नमन वंदन अभीनंदन करता है व गुरुदेव के बताया मार्ग पर चले की प्रतिज्ञा करता है उनकी संयम यात्रा मे उत्तरोत्तर वृध्दि हो यही मंगल कामना है।