परलकोट परिवाहन संघ के समर्थन देने अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग पहुचे पखांजूर–
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–23.5.22
परलकोट परिवाहन संघ के समर्थन देने अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग पहुचे पखांजूर–
पखांजूर–
परलकोट परिवहन संघ द्वारा लगातार मोनेट माइंस में अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेके धरने पर बैठे हैं आज मांग को लेके 8 दिनों से धरने पर बैठे है। जिसको देखते हुए नगर पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष राधेलाल नाग पखांजूर पहुचे और परिवहन संघ पखांजूर जो धरना पर बैठे उनका जोड़ शोर से समर्थन दिया।उनका कहना है कि शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इनका मांग को पूरा करे ताकि गाड़ी मालिको पर आर्थिक बोझ ने पड़े क्यों कि कोई कोई वाहन मालिक क़िस्त पर गाड़ी लेकर चला रहा है मोनेट माइंस के वादा के अनुरूप गाड़ी माइंस में लगाया था पर माइंस के वादा खिलाफी के चलते परेशान है परिवहन संघ पखांजूर।मोनेट माइंस में 20% हिस्सेदारी देने पर सहमति हुई थी जिस पर अब तक अमल नही किया गया अगर क्षेत्र में परिवाहन संग द्वारा चक्का जाम किया जाता है तो सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा जिसको देखते हुए शासन प्रशासन इनके मांग पर विचार कर जल्द मांग को पूरा करना चाहिए।परिवहन संघ पखांजूर के मांग जायज है क्यों कि मोनेट माइंस जो वादा किया था वो पूरा नही किया जिसके लिए आज परिवहन संघ धरना देने के लिए बाध्य हुआ है।यदि इनके जायज मांग पूरी नही होगी तो हमारे भाजपा कार्यकर्ता सहित इन लोगो के कंधे से कंधे मिलाकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे जिसका जवाबदार शासन प्रशासन होंगे।