पांच राज्यों में लगी आचार संहिता….. चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, पढिए पूरी खबर…..
सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयुक्त ने बताया कि घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार की गई है.
चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. वहीं बाकी राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा. इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे. पांच राज्यों के कुल 679 विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 1 लाख 77 हजार पोलिंग केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव के बाद अपने चुनावी खर्चों की भी जानकारी देनी होगी.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन के मद्देनजर रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए अपने पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई थी. निर्वाचन आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों की इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करने के लिए रणनीति को सुव्यवस्थित करना था कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन व बाहुबल पर लगाम कसी जा सके.
चुनाव आयोग ने अब तक राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है. आयोग के एक दल ने तेलंगाना की यात्रा भी की है. निर्वाचन आयोग आज पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं.