
जशपुरनगर:-
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा सभी जगह बेरोजगार दिवस मनाया जा रहा है और उन्होंने जो युवाओं से वादा किया था उसको याद करते हुए हर वर्ष दो करोड़ नौकरी 7 वर्ष में 14 करोड़ नौकरी की मांग कर रहा है वही आपको बता दें जशपुर जिला युवा कांग्रेस ने भी बेरोजगार दिवस पदयात्रा करते हुए दो करोड़ नौकरी की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष श्री रवि शर्मा के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक के नेतृत्व में बगीचा तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा आपको बता दें पत्र में उन्होंने लिखा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 लोकसभा चुनाव के समय देश के युवाओं को प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था आज नरेंद्र मोदी जी के भाजपा सरकार को 7 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक नरेंद्र मोदी जी अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं देश के प्रत्येक युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है देश में दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है जिसके कारण देश के युवाओं की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाने की कृपा करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक, विधानसभा अध्यक्ष विवेक दास महंत,विधानसभा महासचिव रोहित भगत ,अनिल यादव,अरसद खान ,राशिक मिंज,योगेंद्र यादव ,विकास गुप्ता ,कपिल,अमित,सोनू, उपस्थित थे।



