कोरोना से रिकवर करने वाले पुरुषों के लिए खतरा ज्यादा है. वो रिकवरी के कई महीनों बाद भी पूरी कोरोना की जकड़ से निकल नहीं पाते. एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि रिकवरी के बाद भी कोरोना वायरस उनके जननांगों में जाकर घर बना ले रहा है. जिसकी वजह से पुरुषों को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या आ रही है. कोरोना वायरस पुरुषों के लिंग के अंदर मौजूद इरेक्टाइल कोशिकाओं में कब्जा कर लेता है. इससे पुरुषों की यौन क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है.
मियामी यूनिवर्सिटी (Miami University) के वैज्ञानिकों ने दो पुरुष कोरोना मरीजों के लिंग का स्कैन किया. ये स्कैनिंग इन पुरुषों की रिकवरी के 6 महीने बाद की गई. जांच में पता चला कि उनके जननांगों के अंदर मौजूद इरेक्टाइल सेल्स के अंदर कोरोना वायरस घर बनाकर बैठ गया है. जिसकी वजह से इन पुरुषों को स्तंभन दोष (Erectile Dysfunction) की दिक्कत आ रही है. इसमें से एक पुरुष गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित था. वह अस्पताल में भर्ती था. वहां से रिकवर हुआ, जबकि दूसरे को माइल्ड स्तर का संक्रमण था. लेकिन दोनों के साथ ही यह दिक्कत आ रही है. इस स्टडी से अलग अन्य एक्सपर्ट का कहना है कि यह पहली बार सामने आया है कि कोरोना वायरस पुरुषों के पेनिस में जाकर कब्जा कर ले रहा है. यह एक खतरनाक लक्षण है.
दुनियाभर को पता है कि कोरोना वायरस खून की नलियों को नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही वह शरीर के अंदर मौजूद अंगों को खराब कर रहा है. अगर इसने पुरुषों के लिंग में खून का बहाव रोक दिया तो वो कभी सेक्स नहीं कर पाएंगे. इस स्टडी को करने वाले साइंटिस्ट डॉ. रंजीत रामासामी ने बताया कि जिन पुरुषों के पहले ये दिक्कत नहीं थी, वो कोरोना संक्रमित होने के बाद इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं.
रोम यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने 100 पुरुषों की फर्टिलिटी की जांच की. इनमें से 28 फीसदी पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी स्तंभन दोष की समस्या देखने में आई है. जबकि सामान्य स्तर पर 9 फीसदी लोगों को ये समस्या आई है, यानी इन्हें कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं था. रोम यूनिवर्सिटी (University of Rome) के डॉक्टरों ने 100 लोगों से बातचीत की. इनकी औसत उम्र 33 साल थी. इनमें से 28 पुरुषों को स्तंभन दोष यानी इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दिक्कत आ रही थी. जबकि जिन्हें कोरोना नहीं हुआ, उनमें से 9 फीसदी लोगों को ही ये समस्या थी. यानी सामान्य पुरुषों की तुलना में कोरोना संक्रमित पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफक्ंशन की तीन गुना ज्यादा हो जाती है. ये स्टडी एंड्रोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई है
Read Next
2 days ago
मातृ शिशु जिला हॉस्पिटल में सिविल सर्जन का अघोषित मिडिया प्रतिबंध शिकायतो पर कार्यवाही का नहीं करते खुलासा.
1 week ago
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर एच आई वी/एड्स नियंत्रण,जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार रथ हुआ रवाना
2 weeks ago
त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान
2 weeks ago
त्यौहारों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद ,ब्रांडेड व लोकल घी के जांच के लिए चलाया जा रहा अभियान, खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
2 weeks ago
200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण
17th July 2025
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ
27th June 2025
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
11th June 2025
डिज्नी फन फेयर का अंतिम दिन 22 जून को होगा विशेष बच्चों के लिए मेला में सब कुछ रहेगा निशुल्क
11th June 2025
सड़क दुर्घटना में पीड़ित को मिलेगा डेढ़ लाख रुपए तक की नगदी रहित (कैशलेश) उपचार
7th May 2025
सीएसपीडीसीएल कि सकरी डिवीजन चल रहा भगवान भरोसे सहायक औऱ कनिष्ट अभियंता है पूरी तरह निष्क्रिय
Back to top button