पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिये ओड़िसा सीमा स्थित मुख्य सड़क लवाकेरा एवं सागजोर में चेक पोस्ट बेरियर लगाया गया

🔸 उक्त दोनों चेक पोस्ट बेरियर का दिनांक 18.09.2021 के शाम को पुलिस अधीक्षक जषपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर जवानों को दिये आवश्यक निर्देश,
🔸 उक्त दोनों चेक पोस्ट बेरियर में 24 घंटे तैनात रहेंगें पुलिस के अधि./कर्मचारी साथ ही चेक पोस्ट में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने हेतु दिये निर्देश।

————-000————
➡️ प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से अवैध गांजा एवं अन्य तस्करों के जिले में प्रवेश की सूचनायें अक्सर मिलती रहती है। गांजा मादक पदार्थ तथा अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिये जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जो अन्य प्रदेशों से लगी हुई है, वहां पुलिस चेक पोस्ट के साथ कैमरा लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जिले में मादक पदार्थ गांजा व अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से भंडारण, अवैध परिवहन एवं अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
➡️पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देषानुसार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र थाना तपकरा के लवाकेरा बेरियर एवं थाना तुमला के सागजोर बेरियर में प्रत्येक जगह 01-01-04 (सहायक उप निरीक्षक-प्र.आर.-आरक्षक) की तैनाती गई है। उक्त अधि./कर्मचारी 24 X 7 घंटे सख्ती से चेकिंग करेंगें, किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री पाये जाने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगें। प्रत्येक चेकिंग के समय पुलिस कर्मचारी बॉडी वर्न कैमरा पहनने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी भी तरह से आम जनता से दुर्व्यवहार नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 18.09.2021 के शाम को लवाकेरा बेरियर एवं सागजोर बेरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान पुलिस के समस्त जवान अपने कर्तव्य पर उपस्थित मिले। पुलिस अधीक्षक ने उक्त चेक पोस्ट को संवेदनशील बताते हुये उपस्थित कर्मचारियों से अत्यंत सजगता से ड्यूटी करने निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button