
*पुलिस विभाग की बच्चों को जागरूक करने नई पहल, बालक हाई स्कूल छुरा में जागरूकता कार्यक्रम अपराधो यातायात नियमों की दी जानकारी
जिला ब्यूरो भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा :- शुक्रवार को गरियाबंद जिले के छुरा बालक हाईस्कूल छुरा में युवाओ को जागरूक करने पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम रख, एक नई पहल की शुरुवात की है गरियाबंद पुलिस विभाग द्वारा गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे०आर० ठाकुर दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिला पुलिस की रक्षा टीम द्वारा आज दिनांक 29.07.2022 को बालक हाई स्कूल छुरा परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में उपस्थित करीब 200-250 छात्रों, शिक्षकगणों को नावालिक बालक बालिकाओं, महिलाओं के उपर होने वाले अपराधों जैसे यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, अपहरण, बलात्कार के संबंध में अवगत कराते हुए पॉक्सो एक्ट व सायवर ठगी, ऑनलाईन धोखाधड़ी एवं अन्य अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यातायात के नियमों की जानकारी, तीन सवारी,ओव्हरलोडिंग, ओव्हरस्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने से होने वाले दुष्परिणामों एवं की जाने वाली चालानी कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी देते हुए अपराधों से बचने, नियमों का पालन करने व नशे से होने वाली बुराईयों से बचने हेतु गुटखा, बिड़ी शराब एवं नशीली दवाओं मादक पदार्थों का सेवन न करने समझाईश दी गई ।उक्त कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र, शिक्षकगण, जिला पुलिस की रक्षा टीम एवं छुरा पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।