पेपरलेस और कंप्यूटरीकृत वर्क निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

बिलासपुर तखतपुर
छात्र-छात्राओं में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आईसेक्ट दृष्टि कंप्यूटर सेंटर तखतपुर द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए दो माह का ग्रीष्मकालीन मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जिसमें लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होकर इसका लाभ ले रहे है। जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख परवेज भारमल ने बताया कि आज का युग डिजिटल शिक्षा का युग है। आज सभी कार्य पेपरलेस और कंप्यूटरीकृत होते जा रहे हैं। भविष्य में व्यवसाय और सभी प्रकार की निजी व सरकारी नौकरियों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। आज वर्ग तीन से लेकर सभी सरकारी नौकरियों में कंप्यूटर ज्ञान की अनिवार्यता हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आसपास के ग्रामीण अंचल के छात्रों को इसका ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से और उनके शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने के लिए इस सत्र में कक्षा बारहवीं की परीक्षा दिए सभी छात्र-छात्राओं के लिए दो माह का मुफ्त प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। जो दस अप्रैल से प्रारंभ होकर इकतीस मई को समाप्त होगा। इसमें छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया जाएगा। जिसमे थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों कराया जावेगा । जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और भविष्य की संभावना के लिए वे तैयार होंगे। प्रशिक्षण में आसपास के उच्चतर माध्यमिक विधालयो के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं । खासकर ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं में इसके प्रति उत्साह है।संतोष ठाकुर की रिपोर्ट

प्रशिक्षण लेते छात्र छात्राए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button