प्रधान पाठक द्वय गैंदराम वर्मा एवं कुमार सिंह कश्यप को संकुल स्तर पर दी गई विदाई

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

छुरा-विकासखंड के संकुल केंद्र पेंण्ड्रा एवं सिवनी , मैं संयुक्त रूप से दो प्रधान पाठको के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया सेवानिवृत्त प्रधान पाठक द्वय गैंदराम वर्मा पूर्व माध्यमिक शाला हीराबतर एवं कुमार सिंह कश्यप प्रधान पाठक प्राथमिक शाला धरमपुर सेवानिवृत्त हुए हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी में आयोजित सम्मान समारोह में सर्वप्रथम गैंदराम वर्मा एवं कुमार सिंह कश्यप दोनों को सपत्नीक मंच पर मुख्य अतिथि की आसंदी पर बैठाया गया साथ ही प्राचार्य जे दास, संकुल समन्वयक नंदझरोखा कुर्रे, एस के सोनवानी, वीरेन्द्र तिवारी मंचासीन हुए। पश्चात मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया पश्चात सेवानिवृत प्रधान पाठक द्वय का स्वागत सम्मान संकुल प्राचार्य जे दास एवं संकुल समन्वयक नंद झरोखा कुर्रे के मार्गदर्शन में बैच लगाकर गुलदस्ता देकर गुलाल तिलक कर भरत साहू, ममता ठाकुर, आगरदास अजगले, राजेंद्र वर्मा, आनंद राम ध्रुव, नेमी चंद यादव, एस डी खुटे हेमंत कंवर द्वारा किया गया दोनों संकुल की ओर से संयुक्त रूप से शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया पश्चात अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया अभिनंदन पत्र का वाचन नरेंद्र टंडन एवं बुद्धेश्वर ध्रुव द्वारा किया गया जिसे मुकेश ध्रुव मनीराम साहू, अशोक गुप्ता, पंकज साहू, हरीश साहू द्वारा भेंट किया गया।कार्यक्रम में सरोज वर्मा एवं भानू कश्यप का स्वागत सम्मान रेणु वर्मा चन्द्र किरण साहू किरण ठाकुर हेमलता निषाद द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन करते हुए नंदझरोखा कुर्रे ने कहा कि वर्मा सर और कश्यप सर दोनों हमारे संकुल के वरिष्ठ रहे हैं जो कि सहज सरल स्वभाव के धनी थे उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है प्रधानपाठक भरत साहू ने कहा कि जब दोनों संकुल अविभाजित थे तब से दोनों आदरणीय वट वृक्ष की तरह शीतलता प्रदान करते रहे मुझे भी उनके सानिध्य में कार्य करने का अवसर मिला प्रधानपाठक राजेंद्र वर्मा ने कहा कि शिक्षक सदैव सादगी सरलता सहयोग की भावना के लिए जाना जाता है जिसके पर्याय कश्यप जी एवं वर्मा जी रहे हैं इनमें सहयोगीयों को प्रेरित करने की भावना रही है विदाई समारोह को आनंद ध्रुव हेमंत कुमार अशोक गुप्ता एसके सोनवानी वीरेंद्र तिवारी ने भी संबोधित किया वही नेमी चंद यादव ने प्रेरक गीत दिनेश मरकाम ने भजन व निर्मला लालवानी ने गीत सुनाये सिवनी विद्यालय के प्राचार्य योजना दास ने कहा कि हमारे वरिष्ठ प्रधान पाठकों के विदाई सम्मान हेतु हमारे विद्यालय का चयन कर मुझे यह श्रेय प्रदान किया गया इसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद् करती हूंँ शिक्षक को समाज ज्ञानी, विद्वान के रूप में सम्मान की नजर से देखता हैं क्योंकि वह समाज को निर्मल करने का कार्य करता है। अपने विदाई सम्मान समारोह में गैंदराम वर्मा ने कहा कि 40 वर्ष का उनका शिक्षकीय कार्यकाल प्रारंभ में समस्याओं से भरा रहा आदिवासी एवं पिछड़ा क्षेत्र होने से आवागमन की समस्या प्रमुख रही फिर भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया शासन द्वारा हर प्रकार के कार्य में ड्यूटी लगा दी जाती थी। नई पीढ़ी के लिए नई शिक्षा नीति में तकनीकी का समावेश हुआ है इसे अब शिक्षकों को समझ कर पठन पाठन कराना होगा। सेवानिवृत्त कुमार सिंह कश्यप ने कहा कि प्रधानपाठक के साथ साथ‌ 1998 से संकुल का कार्यभार संभाला धरमपुर में कार्यालय होने से सभी शिक्षकों का दस्तावेज संभाला। जिस विद्यालय से सेवा प्रारंभ किया उसी संस्था से सेवानिवृत्त होना सौभाग्यशाली शिक्षक को प्राप्त होता है 42 वर्षो की सेवा के दौरान मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा चाहता हूँ अंत में दोनों संकुल की ओर से सेवानिवृत्त द्वय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सेवानिवृत्तो द्वारा भी दोनों संकुल के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। भरत साहू ने भी दोनों को शाल श्रीफल भेंट किये कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू पेण्ड्रा ने किया व आभार डी के साहू सिवनी ने व्यक्त किया। समापन पश्चात ग्रुप फोटो खिचवाये।सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में विदेशी राम नागेश, सुरेश कुमार साहू, रामकुमार साहू, भेनुप्रताप यादव, मनीराम साहू, पूर्णिमा धुरंधर, रेणु नंदाल, हेमंत साहू, संतोष कुमार साहू, भूपेन्द्र ध्रुव, शीतलदास बांधे, स्वाती शर्मा, एकता राजानी, वर्षा रामटेके सरोज गुप्ता, अरसद आलम, पंकज साहू, कमलेश साह, सरिता कंवर, खेमू साहू, यमुना ठाकुर, नर्मदा ध्रुव, हेमलता निषाद रेणु वर्मा, किरण ठाकुर कोमल ध्रुव, टेपचंद ध्रुव, दीनदयाल टंडन, दुल्लम कश्यप, तिलक ढीढी, एस डी खुटे, अशोक गुप्ता, गजेश्वर साहू सहित दोनों संकुलों के शक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button