प्रधानमंत्री जी कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण 20 अक्टूबर को करेगें

भगवन्त यादव
कुशीनगर।कुशीनगर में बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को आएंगे। इस निमित्त भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह शनिवार को गोरखपुर के मण्डलायुक्त और अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के साथ प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर हवाई अड्डा परिसर में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह मण्डलायुक्त के साथ हवाई अड्डा, बुद्ध परिनिर्वाण मन्दिर कुशीनगर और बरवां फार्म जाकर हेलीपैड, पार्किंग और सभास्थल के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को कुछ जरूरी सुझाव दिया।
उसके बाद कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के आवास पर कुशीनगर के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन कुशीनगर में 20 अक्टूबर को होगा। इस दिन श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल कुशीनगर आएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे और कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय सेवा का शुभारंभ करेंगे। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 या 13 अक्टूबर को कुशीनगर आकर स्वयं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था देखेंगे।
इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पी०एन० पाठक, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्र, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, देवरिया सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख भीखम प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button