प्राइवेट कंपनियों में ITI और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 500 पदों पर भर्ती

सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (Dept of Tech Edu, Skill Dvlpmt & Employment) ने आईटीआई पास युवाओं के लिए 200 पद और 12वीं पास युवाओं के लिए 300 पद रिक्त होने की सूचना साझा की है। ये रिक्तियों प्राइवेट कंपनियां में हैं जिनके लिए बेरोजगार युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर जारी सरकारी सूचना के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी, पीथमपुर में कुल रिक्तियां 200 हैँ। इनके लिए 10वीं के बाद आईटीआई (फिटर, डीजल मोटर मैकेनिक, टर्नर एवं मशीनिस्ट ड्रेड से) पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

वहीं इंटरनेशनल कस्टमर केयर प्रोफेशल (बीपीओ) वाली कंपनियों में 300 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए योग्यता 12वीं पास है।

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना रिज्यूम yashaswi.recruiter13@yashaswigroup.in पर ई-मेल कर सकते हैं या फोन नंबर 07554343124 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button