
**बिप्लब कूण्डु**आप की आवाज
पखांजूर-सायबर फ्राड का नया तरीका उजागर ऑनलाइन एफआईआर से नंबर प्राप्त कर किया जा रहा था सायबर फ्राड ,जिला कांकेर के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य 08 जिलों में तथा अन्य राज्यों में भी अपराध करना पाया गया,बालाजी राव पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर एवं दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक काकेर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, के मार्गदर्शन मोहसिन खान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर, के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चारामा जितेन्द्र गुप्ता के द्वारा दिनांक 02.01.2024 को थाना चारामा पुलिस ने अपराध कमांक 250/2023 धारा 170,384,511,34 भादवि 66 सी 66 डी आई ई एक्ट के प्रकरण में 04 आरोपी को गिर० किया गया है
**थाना चारामा में 03 प्रार्थियों आवेदिका मनीषा वर्मा, आवेदिका पुष्पा बाई एवं आवेदक उत्सव जुरी के द्वारा लिखित आवेदन पेश किये कि मोबाईल नबर 9285165563, 8349012415, 6265193822,
9009728113, 9753597475 के धारको द्वारा पूर्व में आवेदक को थाना चारामा में पंजीबद्ध अपराध के प्रकरण में पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर दुसरे पक्ष को जेल भेजने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। शिकायत जांच में मामला अपराध धारा 170,384,511, भादवि 66 डी सूचना प्रोधौगिकी संशोधन अधिनियम 2008 का पाये जाने पर आरोपी मोबाईल धारको के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना चारामा और साइबर सेल कांकेर की संयुक्त टीम गठित कर अपराध विवेचना एवं आरोपी पता साजी हेतु मध्यप्रदेश रवाना किया गया। आरोपी मोबाईल नंबर के धारको को पूछताछ करने पर बताये कि गिरोह में मनीष कुशवाह एवं विजय कुशवाह मोबाईल सीम की व्यवस्था करते थे और अनीत यादव एवं लवकेश यादव दोनो छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य के पुलिस पोर्टल को खोलकर वहाँ के दर्ज हुए प्रकरण में दिये गये प्रार्थीयों के मोबाईल नंबर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी बनकर उनके प्रकरण में कार्यवाही के नाम पर पैसों की मांग करना बताये। उक्त आरोपीयों द्वारा मोबाईल से बात कर पेटीएम, फोन पे के माध्यम से पैसो की मांग कर आपस में बांटना बताया। आरोपीयों से 02 नग मोबाईल 01 नग एटीएम कार्ड और 5700रू नगद जप्त किया गया।इसके अलावा जिला दुर्ग के हेमलता भारदी से 20000रू, जिला बस्तर के तोकन शर्मा से 5000रू, जिला मंनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के गणेश से 5000रू, जिला दुर्ग के नरेन्द्र सेयते से 2000रू, जिला बिलासुर भोलाशंकर राठौर से 2000रू, पेटीएम, फोन पे माध्यम से ठगी किया एवं जिला गरियाबंद के अरून दास वैसनव, जिला महासमुद के भुपेद शर्मा, जिला सरगुजा के कदम बाई से भी पैसो की मांग किया गया। इस आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। प्रकरण में उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता, सउनि प्रदीप यादव, आर 99 ओमनारायण सिन्हा, आर 1204 निलेश विश्वकर्मा, आर 1013 रामरतन निषाद का विशेष योगदान रहा।
**गिरफ्तार आरोपी**
लवकेश यादव पिता पहलवान यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी
मध्यप्रदेश
अनीत यादव उर्फ अन्नी पिता गौरी शंकर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम महेला हाल ओरछा रोड पृथ्वीपुर नेवारखेडा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश
मनीष कुशवाह पिता बृज किशोर कुशवाह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी मध्यप्रदेश
विजय कुशवाह पिता पप्पू उर्फ लक्ष्मण कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बिन्दपुरा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी मध्यप्रदेश।



