फिर एक अपराध नाबालिक हुई हवस का शिकार

गांव के कोटवार ने नाबालिक लड़की के साथ किया दैहिक शोषण ,आरोपी निर्मल वर्मा जेल दाखिल
कोसीर ।कोसीर मुख्यालय के आस -पास ग्रामीण अँचलों में अपराधों पर नजर डालें तो अपराध बढ़ती हुई दिखाई देती है कुछ अपराध रात के स्याह में छुप जाती है तो कुछ नजर आ जाते हैं ।आखिर आज इस सभ्य समाज में नाबालिक लड़कियां क्यों अपराध के शिकार होते दिख रहे हैं कहीं न कहीं आज समाज में नैतिकता का पतन होते दिख रहा है और समाज में अपराध की ग्राफ बढ़ रही है ।कोसीर मुख्यालय के गांव की घटना चौकाने वाली है पुराने साल की अंतिम दिनों का है जो एक नाबालिक लड़की की दैहिक शोषण का मामला है जो पिछले 06 माह से ब्लैकमेल हो रही थी और गांव का कोटवार उस नाबालिक की जबरन असमस्त लूट रहा था । नाबालिक मधुरिमा (परिवर्तित नाम )की शिकायत पर आखिर गांव का कोटवार निर्मल वर्मा को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया ।पीड़िता के शिकायत के अनुसार क्या है पुरा मामला मधुरिमा अभी 16 वर्ष की है वह दसवीं में पढ़ रही है 06 माह पहले उसके साथ गांव के कोटवार निर्मल वर्मा ने उसके घर में किसी काकजात देने के बहाने पहुंचा था घर सुना पाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और उसे धमकाते हुए बोला कि किसी को इस घटना के बारे में बतायेगी तो तेरे परिवार के लोगों को मारकर कुंए में फेंक दूँगा ।यह बात घर के चार दिवारी में खत्म हो गई थी ।29 दिसम्बर 2021 को मधुरिमा (परिवर्तित नाम )अपने मोबाईल चलाने में मशगूल थी उसकी माँ मना करती है और गुस्से में उसे मारती है तभी गुस्से से मधुरिमा घर से बाहर निकल जाती है और अपने घर के नजदीक एक चार पहिये के पास बैठे रहती है जब वह ठंठ से घर वापस आने लगती है तभी उस कोटवार की नजर उस मधुरिमा पर पड़ जाती है और वह फिर हवस का शिकार हो जाती है उसी वक्त उसकी माँ उसे ढूंढती उस घटना स्थल पर पहुंच जाती है तब कोटवार वहाँ से भाग खड़ा होता है तब अपने ऊपर घटी घटना को वह अपने परिवार में बता पाती है । नाबालिक मधुरिमा के शिकायत के अनुसार गांव का कोटवार निर्मल वर्मा पिछले 06 महीना से दैहिक शोषण शिकार हो रही थी यही नहीं उसे ब्लैकमेल कर उसे घर और बाहर -बाहर लेजाकर जबरजस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाता था ।29 दिसम्बर 2021 की घटना के बाद 31 दिसम्बर 2021 को पीड़िता ने अपने परिवार के साथ कोसीर थाने पहुंचकर अपने ऊपर घटी घटना की लिखित शिकायत करती है ।तब पुरी घटना को कोसीर पुलिस ध्यान में रखते हुए प्रथम दृष्टया में निर्मल वर्मा पर भा द वि की धारा 376,506 पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट जाती है ।पुरी घटना के आधार पर कोसीर पुलिस ने सज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर निर्मल वर्मा पिता स्वर्गीय आनन्द राम उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर धारा 376 ,506 और 4 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button