नगर की जल आपूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द प्रारम्भ करने के दिए निर्देश*
राजपुरी जलप्रपात को विकसित करने योजना निर्माण के दिए निर्देश
*जशपुर, 13 दिसम्बर 2024/* बगीचा नगर पंचायत के क्षेत्र को सुव्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर रोहित व्यास ने निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने बगीचा बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सभी हाई मास्ट लाइटों में लगी लाइटों के सुधार एवं बस स्टैण्ड को सुव्यवस्थित करने के साथ ही पास स्थित मंडी को भी एक साथ विकसित एवं व्यवस्थित करने हेतु कार्ययोजना निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैण्ड में स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए बनाये जा रहे शौंचालयों का भी अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने बगीचा के तालाब को नगर के वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने एवं तालाब में पानी की वर्ष भर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पास स्थित जल स्त्रोतों में जल के भराव हेतु सर्वे कराकर योजना निर्माण के निर्देश दिए।
उन्होंने राजपुरी में स्थित जल आवर्धन योजना के तहत की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए नगर में जल आपूर्ति की टेस्टिंग पूर्ण कर जल्द से जल्द चालु किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जल वृद्धि के लिए स्टॉप डेम एवं अन्य संरचना बनाने को कहा। राजपुरी जलप्रपात पहुंच उन्होंने जलप्रपात के निकट पर्यटकों के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन करते हुए यहां पर्यटन के लिए कार्यरत स्वसहायता समूह की महिलाओं के आय में वृद्धि एवं पर्यटन केंद्र के रखरखाव के लिए समुदाय आधारित पर्यटन के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें तैयार करने को कहा। उन्होंने यहां नियमित रूप से सफाई करवाने के साथ सौंदर्यीकरण करने एवं असामाजिक तत्वों को पर्यटन क्षेत्र से हटाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग किये जाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पर्यटन केंद्र में सीसीटीव्ही स्थापित करने एवं जलप्रपात के नीचे पानी के ठहराव के लिए जल संसाधन विभाग के माध्यम से परियोजना निर्माण को कहा। उन्होंने बगीचा के नगर के चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए भ्रमण करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराने को कहा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मरीजों के परिजनों से चर्चा भी की। इसके अतिरिक्त व्यायाम शाला एवं योग भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन, नगर पंचायत सीएमओ एम पी तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।