वार्ड क्रमांक 9 में चला महा सफाई अभियान
रायगढ़। बुधवार को महा सफाई अभियान वार्ड क्रमांक 9 में चलाया गया। इस दौरान कलेक्टर ने भीम सिंह और मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने बाघ तालाब का सौंदर्यीकरण करने हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी करने व सामुदायिक भवन निर्माण संबंधित कार्य को प्राथमिकता से करने की बात कही। इसी तरह वार्ड की नियमित सफाई करने के निर्देश कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय को दिया
अभियान के दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह, मेयर श्रीमती जानकी काटजू, कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय सहित अमले ने सबसे पहले राजा महल होमगार्ड ऑफिस के पास निरीक्षण शुरू किया। इसमें होम गार्ड ऑफिस के पीछे नवागढ़ी मोहल्ला, मोदी पारा, भवानी शंकर षडंगी कॉलोनी, मधुबन पारा होते हुए चांदमारी तक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह, मेयर श्रीमती जानकी काटजू, कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय ने मोहल्ले वासियों से कचरा उठाने वाले रिक्शा डेली आने और गली मोहल्लों की साफ सफाई नियमित होने से संबंधित जानकारी ली। वार्ड के लोगों ने कचरा लेने रिक्शा आने और नियमित रूप से सफाई होने संबंधित संतुष्टि जताई। वार्ड बड़ा होने के साथ काफी साफ सुथरा व व्यवस्थित होने पर कलेक्टर ने वार्ड की सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। इसी तरह पुछपारा तालाब का भी निरीक्षण किया गया, किसकी सफाई व्यवस्था देख कलेक्टर श्री सिंह और कमिश्नर श्री पाण्डेय ने स्वक्षता प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री कमल पटेल की तारीफ की। उन्होंने कहा इसी तरह रायगढ़ शहर के सभी वार्ड की व्यवस्थित साफ सफाई होनी चाहिए। इससे सुघ्घर रायगढ़ की परिकल्पना साकार होगी। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री कमल पटेल ने वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने, शासकीय रविशंकर हाई स्कूल चांदमारी को हायर सेकेंडरी 12वीं तक करने और बाघ तालाब को रायपुर मामा भाचा तालाब की तर्ज पर सुसज्जित करने संबंधित बातों पर कलेक्टर श्री भीम सिंह का ध्यान आकृष्ट किया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने बाघ तालाब सौंदर्यीकरण, स्कूल को 12वीं तक करने और सामुदायिक भवन निर्माण करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वार्ड में अतिक्रमण संबंधित शिकायतों को दूर करने और सफाई को इसी तरह नियमित रखने के निर्देश कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री विकास ठेठवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री साखा यादव , कार्यपालन अभियंता श्री अजीत सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह, सफाई दरोगा राजेश पांडे, वर्तमान राजा साहब, रियाज खान, संतोष यादव, लोकेश्वर देवांगन, राम सिंह, गोपाल मिश्रा सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ईडब्ल्यूएस का आवंटन करेंगे निरस्त
निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 9 सर्किट हाउस के सामने साइड ईडब्ल्यूएस कॉलोनी का भी निरीक्षण अमले ने किया। कॉलोनी के लोगों द्वारा सड़क पर कचरा फैलाने की बातें सामने आई, जिस पर कलेक्टर श्री भीम सिंह, मेयर श्रीमती जानकी काटजू, कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय ने कॉलोनी के लोगों से बातचीत कर डस्टबिन उपयोग करने, सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने और अलग-अलग फार्म में ही कचरा लेने वाले रिक्शा को देने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकांश घरों में किराएदार रहने की बातें सामने आई। कई घरों में किराए से देना है संबंधित पोस्टर भी लगे थे, जिस पर कलेक्टर भीम सिंह ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी गरीबों के लिए एवं न्यूनतम आय वालों के लिए होने की बात कहते हुए आवंटन की जांच करने और जांच में उत्तम आय वाले संबंधित आवंटन पाए जाने पर आवंटन को निरस्त करने के निर्देश कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को दिए।