
जशपुर बगीचा -बगीचा नगर वासियों के द्वारा रविवार को रामनवमी महा शोभायात्रा निकाली जावेगी। महा शोभायात्रा शाम 4 बजे श्री हनुमान मंदिर हाई स्कूल चौक बगीचा से भगवान राम की झांकी के साथ बड़े धूमधाम से निकलेगी।
श्री रामनवमी समिति ने बताया कि बगीचा नगर वासियों के द्वारा एवं आसपास के सभी राम भक्तों के द्वारा विगत कई वर्षों से रामनवमी महा शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विगत दो वर्षों से कोविड के कारण शोभा यात्रा का आयोजन नही हो पाया। इस वर्ष स्थिति सामान्य होने पर रामनवमी महा शोभायात्रा निकली जा रही है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि श्री रामनवमी शोभा यात्रा के लिए सभी व्यापारी बंधु अपनी श्रद्धा से सहयोग राशि समिति को दिए हैं, उन्होंने यह भी बताया कि इस शनिवार को सभी दुकाने खुली रहेंगी। व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि रविवार को सभी व्यापारी बंधु अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद करके श्री रामनवमी के इस भव्य शोभायात्रा में अवश्य शामिल होकर शोभा यात्रा को सफल बनावे। श्री रामनवमी समिति से मिली जानकारी के अनुसार श्री रामनवमी शोभायात्रा 10 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे बाइक रैली एवं शाम 4:00 बजे भव्य शोभा यात्रा श्री हनुमान मंदिर हाई स्कूल चौक से बस स्टैंड होते हुए तहसील चौक तक जाएगी एवं वापस हनुमान मंदिर में समाप्त होगी। शोभायात्रा को ले कर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वही श्री राम नवमी समिति हिन्दुवीर रामभक्तों को अधिक से अधिक संख्या में शामील होने की अपील की गई है।



