
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरोहरों में से एक गौरी शंकर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की शादी में उमड़े लोग क्या बच्चे क्या बुड्ढे क्या महिलाएं सभी लोगों ने भगवान शंकर की बारात निकालकर अजब गजब वेशभूषा में शामिल हुए देवो के देव महादेव की शादी में शरीक हुए जिस तरह से लोग भगवान की शादी में शामिल हुए देखते ही बन रहा था अनोखी शादी में नाचते गाते ढोल और नगाड़ा के साथ भगवान महादेव के श्रद्धालु आगे आगे नाचते गाते मस्ती करते ओम नमः शिवाय का जयजयकार लगाते चल रहे थे वही बीच में भगवान शंकर दूल्हा बनकर तैयार थे जबकि आगे पीछे लोगो का तांता लगा हुआ था और एक ही आवाज आ रहा था ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हर हर महादेव की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा वही मंदिर के पुजारी शर्मा जी ने बताया कि यह पहली बार है की देवों के देव महादेव का बारात गौरी शंकर मंदिर से निकाला गया है भगवान शंकर अपनी धर्मपत्नी माता पार्वती को लेने के लिए शहर के हर चौक चौराहों से होते हुए वापस गौरी शंकर मंदिर पहुंचे जहां विधिवत पूजा पाठ और आरती किया गया