बाबा भगवान राम ट्रस्ट के चक्षु अभियान के आठवां चरण का द्वितीय शिविर 1007 मरीजों की चिकित्सा के साथ संपन्न

बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव रामजी द्वारा गत वर्ष प्रारंभ कराए गए चक्षु अभियान के आठवें चरण का द्वितीय शिविर दिनांक 16 अप्रैल 2003 दिन रविवार को गुमला जिले के सिसई ब्लॉक अंतर्गत रेडवा पंचायत के ग्राम बिरकेरा ग्राम के राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व की भांति मरीजों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार मरीजों को पावर वाले चश्में एवं दवाइया ट्रस्ट द्वारा निशुल्क वितरित की गयी। शिविर में अन्य रोगों के मरीजों का भी नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी। मरीजों का नेत्र परीक्षण श्री टी.पी. कुशवाहा, जशपुर श्री सुनील एक्का मंगल देव एवं कुलदीप उराव गुमला द्वारा किया गया तथा अन्य रोगों की चिकित्सा डा.एस.एन. सिन्हा द्वारा की गयी। शिविर में मरीजो के निःशुल्क ब्लड शुगर जांच की भी व्यवस्था थी। इस चक्षु अभियान के आठवें चरण के द्वितीय शिविर में कुल 1007 मरीजों की चिकित्सा की गई। जिसमे 533 मरीजों को नेत्र परीक्षण कर 361 मरीजो को पावरवाले चश्में प्रदान किए गए। वहीं अन्य रोगों के 474 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी।

शिविर का शुभारंभ प्रात 10.30 बजे पूज्यवाद गुरुपद संभव रामजी द्वारा परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर पूजन आरती पश्चात प्रारंभ हुआ। जो कि लगातार 6:00 तक बजे तक चलता रहा। शिविर में 102 मरीज मोतियाबिन्द के भी चिन्हित किए गए, जिन्हें जिला अस्पताल गुमला में जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी। शिविर में ग्राम रेडवा, बिरकेरा, सोगड़ा, दिकदोन, नागफेनी, सिसई, पंडरिया, पोढा, कोडेकेरा, खड़िया टोली आदि अन्य गांवों के आये ग्रामीण बंधुओं ने लाभ उठाया। शिविर के सफल संचालन में गुमला के अजय प्रसाद, आश्रम कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, गौरी सारंगी अजय सिन्हा, संजय महापात्र, रतनदीप दास, गम्हरिया जशपुर के श्री संतोष मिश्र, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश यादव एवं ग्राम बिरकेरा के रिक्की शाहदेव, लालू शाहदेव नागदमनी शाहदेव, द्वैत शाहदेव, यदुनाथ, आशुतोष, कीर्तिमान शाहदेव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button