निरज साहू…सूरजपुर…

सूरजपुर 04 अगस्त 2022- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिले में भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी. तो वही जिला मुख्यालय के लगभग 15 किलो मीटर दूर भैयाथान ब्लाक के गंगौटि में नया बने हाई सेकेंड्री स्कूल के दिवालो एवं फर्स में जगह-जगह दरारे आई है ,जिस वक्त भूकंप के झटके लगे उस वक्त स्कूल में लगभग 200 छात्र-छात्राये स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे हालांकि किसी भी छात्रों को कोई नुकसान नही हुआ है ,इसके साथ ही क्षेत्रों में भूकम के झटकों से हड़कंप मच गया.



