बीसी सखी के द्वारा 72 हितग्राहियों को 01 लाख 24 हजार रूपये का भुगतान….

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–25.3.22
बीसी सखी के द्वारा 72 हितग्राहियों को 01 लाख 24 हजार रूपये का भुगतान….
पखांजुर-
बैंक सुविधाविहीन ग्राम पंचायतों में बीसी सखी द्वारा अपने ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के हितग्राहियों को नकद भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है। कांकेर जनपद पंचायत के 07 ग्राम पंचायतों क्रमशः ग्राम पंचायत कोकपुर, नारा, बाबूदबेना, कोकानपुर, तालाकुर्रा, व्यासकोंगेरा, केंवटीनटोला इत्यादि ग्राम पंचायतों में आज बीसी सखी के द्वारा 72 हितग्राहियों को 01 लाख 24 हजार 300 रूपये का नकद भुगतान किया गया है।
बीसी सखी द्वारा ग्राम पंचायत कोकपुर के 22 हितग्राहियों 40 हजार 500 रूपये, ग्राम पंचायत व्यास कांगेरा के 38 हितग्राहियों को 25 हजार रूपये, ग्राम पंचायत नारा के एक हितग्राही को 05 हजार रूपये, ग्राम पंचायत बाबूदबेना के एक हितग्राही को 1500 रूपये, ग्राम पंचायत कोकानपुर, तालाकुर्रा और केंवटीनटोला के कुल 10 हितग्राहियों को 52 हजार 300 रूपये का भुगतान किया गया।