कोरबा। वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए शहर में लागू पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में बिना वजह घर से बाहर घूमने वालों के 42 बाइक सीज किए गए हैं. इसके अलावा 45 लोगों के विरूद्ध अपराध भी दर्ज किया गया है.पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है. इसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कभी मुर्गा बनवाने, कभी उठक-बैठक कराने तो कभी शपथ दिलाकर सुधारने की कोशिशों की गई है. इसके बाद अब बिना उचित कारण और बिना पास के घूमते पाये जाने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी अधिनियम की धारा 269, 270 भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.इसी प्रकार शहर में अनावश्यक बिना काम के घूमने वाले 42 व्यक्तियों के वाहन को सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली टीआई ने आम जनता से अपील की है कि लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करें एवं अनावश्यक बिना काम के घर से बाहर न निकलें.