बैंक जॉब्स: क्या आप भी है 10वीं पास तो जल्द से जल्द करें इन पदों के लिए आवेदन

सुरक्षा गार्ड के पदों पर निकली भर्ती: इंडियन बैंक(Indian Bank) में सुरक्षा गार्ड यानि Security Guard के पदों पर भर्तियां जारी कर दी गई है।

यहां से करें अप्लाई: इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए पर Online Apply भी कर सकते है, वे Indian Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online  फॉर्म भर सकते है। इतना ही नहीं ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया 23 February, 2022 से शुरू हो चुकी है. और इस प्रक्रिया की अंतिम दिनांक 9 March, 2022 है।

 

पदों की संख्या:- 202

शैक्षिक योग्यता: इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष से 10वीं कक्षा (S.S.C./Matriculation) पास
होने के साथ आवेदनकर्ताओं को Army/ Navy / Air Force से भूतपूर्व सैनिक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा:-  26 वर्ष होनी चाहिए | लेकिन OBC के लिए 29 वर्ष, SC ,ST के लिए 31 वर्ष मान्य होगी, अधिकतम आयु सीम 45 वर्ष तय की गई है।

वेतन: रु. 14500 – 500/4 – 16500 – 615/5 – 19575 – 740/4 -22535 – 870/3 – 25145 -1000/3 – 28145 प्रतिमाह दिया जाएगा

चयन प्रक्रिया: आप सभी को बता दें कि ऑनलाइन एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रश्न यानि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इसके साथ ही लोकल लैंग्वेज टेस्ट लिया जाएगा।

इसके बाद Physical Fitness Test के साथ Light Motor Vehicle का वैध वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाने वाली है।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें- https://ibpsonline.ibps.in/ibrsgsscdec21/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button