बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन का मासिक बैठक सांस्कृतिक भवन लवन नगर में गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए गुरुदयाल यादव ने कहा कि छग में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों, मजदूर, महिलाओं, नवजवानों, कर्मचारी, व्यापारियो के हितो के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। छग सरकार के नीति और योजनाओं से सभी वर्ग संतुष्ट हैं। आने वाले विधानसभा के चुनाव में निश्चित रूप से छग की जनता पुनः कांग्रेस पार्टी को छग का नेतृत्व देने तैयार है। यादव ने संगठन को और मजबूत करने सभी कार्यकर्ताओ से जोन, सेक्टर ,बूथ एवं वार्ड कमेटी के गठन के विषयों पर चर्चा किया। उक्त बैठक में मुख्य रुप से गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, मृत्युंजय वर्मा, अभिषेक पांडे, नरेंद्र वर्मा, गोपीचंद साहू, टिहलू साहू, कलीराम पटेल, नारायण मांझी, कमल नारायण प्रजापति, धनकुमार औधलिया, अजय बार्वे, सुरेन्द्र बघेल, पितांबर पटेल, माखन अनंत, बनउ निराला, डॉ. सनत गंधर्व, त्रिभुवन वर्मा, कलीमुल्ला अंसारी एवं समस्त कांग्रेसी गण उपस्थित रहे
Attachments area














