जिले में कंटेन्मेन्ट अवधि 24 मई तक बढ़ाई गई रविवार को रहेगी सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद एकल किराना, अण्डा, पोल्ट्री, मटन, मछली की दुकानों को शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति सुबह 4 बजे से 10 बजे तक हो सकेगी लोडिंग-अनलोडिंगआम-जनता के लिये बंद रहेंगे किन्तु कार्यालयीन प्रयोजन हेतु शासकीय कार्यालय खुलेंगे