भाजपा ने विपक्ष धर्म का निर्वहन केवल कांग्रेस के जनहितकारी कार्यों पर खीझ निकाल कर पूर्ण किया -रिंकी पांडे

भाजपा अपने गिरबान में झाक कर देख ले उसके बाद उसके बाद प्रदेश सरकार पर ऊगली उठाए
रायगढ़।
जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी सदस्य ने रिंकी पांडेय ने कहा कि भाजपा के जिला पदा अधिकारी को सिर्फ एक ही कार्य रह गया है अच्छे से आता है वह सिर्फ सिर्फ आरोप लगाना और कांग्रेस द्वारा किए जा रहे जन हित के कार्यों में कमी निकलना भाजपा के कार्यकर्त्ताओ अपने आपको पचा नहीं पा रहे है की प्रदेश सरकार 5वर्षो में इतने विकास के कार्य कर रही है जो 15वर्ष में नहीं हुआ
रिंकी पांडेय ने भाजपा के ऊपर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाया भाजपा प्रदेश में मुद्दाविहीन हैं,वहः केवल विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाना ही जानती है,भाजपा के नेता और भाजपा से जुड़कर जो भी लोग कार्य कर रहे हैं उन्होंने स्वयं की सरकार में 15 साल तक तो जनता के लिए कुछ किया ही नहीं, सत्ता का सुख भोगने वाले को अब कांग्रेस सरकार आई है तो पचा नहीं पा रहे कांग्रेस सरकार के आते ही कार्य जब किए जा रहे हैं तो उन्हें कोई मुद्दा नहीं मिल रहा इसलिए बस विज्ञप्ति जारी कर अनर्गल बेतुके आरोप लगाना ही इनकी दिनचर्या में शामिल हैl

रायगढ़ शहर में विकास कार्य अगर हो रहे हैं तो कांग्रेस के कार्यकाल में ही हो रहे हैं और विधायक प्रकाश नायक और , सक्रिय महापौर जानकी काटजू की वजह से शहर सरकार विकास कार्यों को कराने में तत्पर है क्योंकि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार गरीबों की सरकार है किसानों की सरकार है और सबसे खास वात यह है कि भरोसे की सरकार है।
भाजपा नेताओं से पूछना चाहती हूँ कि वे क्या कभी किसी गली मोहल्ले में जाते भी हैं हालचाल लेने जनता की समस्या सुनने , शायद कभी नहीं जाते वहःसिर्फ विज्ञप्ति जारी कर जनता के हितैषी बनने का दिखावा करते हैं ।
रिंकी पांडेय ने आगे कहा कि जनता शहर सरकार से बहुत खुश है परेशानी है तो केवल भाजपाइयों को क्योंकि उनके सारे मुद्दों को कांग्रेस छिन चुकी है अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए झूठा आरोप मनगढ़ंत बातें बना विज्ञप्ति जारी करते हैं सच तो यह है कि स्वयं भाजपा नेता डरे हुए कि इस बार फिर से रायगढ़ में कांग्रेस बहुमत के साथ दोबारा अपनी सरकार बनाने वाली है इसलिए वे झूठी व बेबुनियाद बातें करते हैं 15 वर्षों में उन्हें कभी भी जनता की समस्याएं नहीं दिखी थी अगर जनता की समस्याएं देखीं होती तो 15 वर्ष के कार्यकाल के बाद उन्हें उखाड़ कर फेंक दिया नहीं जाता जनता द्वारा,
कांग्रेस शासन में सभी सुविधाएं बिजली बिल हाफ जैसी सुविधाएं जनता को मिल रही है और यह झूठ फैलाने में लगे हैं विधायक एवं महापौर की छवि खराब करने में लगे हैं भाजपा नेता केवल आरोप लगा सकते हैं एक बार अपनी सांसद महोदय से यह क्यों नहीं पूछते कि उन्होंने रायगढ़ की जनता के लिए क्या किया है कभी महंगाई के विषय में वह क्यों नहीं बोलती हैं
और जहां बिजली गुल होने की बात कही जा रही है रोजमर्रा की बात तो नहीं है किसी तकनीकी परेशानी के कारण अगर बिजली बंद की जाती है तो यह पिछली सरकार में भी होता था तकनीकी समस्याएं किसी को बताकर नहीं आती निगम एवं जनता द्वारा चुनकर आए हुए पार्षद जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है आने वाले समय में और अच्छी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं महापौर जो कि निगम की अब तक की सबसे सक्रिय महापौर हैं जो समस्या के निवारण हेतु तत्पर रहती हैं वे चाहती हैं कि हमारे शहर की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होती रहे जनता उनके कार्यों से खुश रहे जनता को सुविधाओं का लाभ मिले कहीं भी कुछ तकनीकी समस्या होने पर सुधार कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं विधायक, महापौर एवं शहर सरकार दिन-रात जनता के विकास के लिए ही कार्यरत रहते हैं जो भाजपाइयों को और भाजपा से जुड़कर कार्य करने वाले लोगों को दिखाई नहीं देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button