भारतीय नौसेना में नौकरी का मौका, इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

एमआर नाविक के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2021 और संगीतकारों के लिए 6 अगस्त 2021 है. इस पद के आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही बोर्ड भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.

लखनऊ. इंडियन नेवी ने एमआर नाविक और संगीतकार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार नौसेना एमआर और संगीतकार नाविक पद के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन भरने से पहले पात्रता शर्तों, रिक्तियों, वेतनमान, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने के चरणों और आवेदन शुल्क की जानकारी ऑफिशियल साइट पर जान सकते हैं.

एमआर नाविक के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2021 और संगीतकारों के लिए 6 अगस्त 2021 है. इस पद के आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही बोर्ड भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.

इस पद के लिए कम से कम उम्र 17 साल होना चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 25 साल है. कैंडिडेट्स का पहले लिखित टेस्ट होगा और उसके बाद इंटरव्यू होगा. परीक्षा पास करने वाले सफल कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान 14600 रूपए मिलेंगे जबकि ट्रेनिंग के बाद 21700 रूपए मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button