
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शीतलहर के कारण आ रही ठंडी हवाओं ने मौसम का पारा बदल दिया है लोग ठंड के कारण घर से निकलना बंद कर दिए है। वही गरीब तबके के लोगों के लिए ये ठंड मुसीबत लेकर आई है। क्षेत्र में ऐसे कई परिवार हैं जिनके पास ओढ़ने के लिए चादर तक नहीं लोग आर्थिक रूप से इतना कमजोर है कि पैरा को बिछाकर ठंड से बचने के लिए बिस्तर के रूप में उपयोग कर रहे हैं। इसी बीच एक तस्वीर सुखद नजर आई जहां हमारे इस संवाददाता ने बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव में सरपंच तुलसी मनहरे के मार्गदर्शन में ग्राम स्वास्थ्य समिति के द्वारा बुजुर्ग भूमिहीन तथा गरीब महिला सुंदरी बाई लहरें श्याम कुवर मनहरे धनमत बाई पुन्नीबाई भारद्वाज कमलाबाई लहरें साधीन बाई जांगड़े हीरो बाई चंदेल पतया बाई जुग बाई प्रेम बाई धान बाई बंजारे लहरों बाई बेदीन बाई समे दास कोसले केजिया बाई पितर बाई चौधरी श्याम बाई यादव झुनिया बाई मंगलू यादव प्रदेशनीन लक्ष्मी बाई मिलवांतिन गौरीबाई बिसनी बाई रेखा बाई यादव तिलमती यादव को मितानिन एम टी इंदिरा मनहरे स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक अंजनी साहू मितानिन मालती कोसले भुनेश्वर ध्रुव एवं पंचो की उपस्थिति में गर्म कंबल वितरण किया गया।