मंत्री टीएस सिंहदेव पर हत्या का प्रयास का आरोप लगाने वाले MLA के खिलाफ एकजुट हुए कांग्रेसी, मांगा इस्तीफा

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपने ही सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) बृहस्पत सिंह का राज्य के कई जिलों में विरोध शुरू हो गया है. सरगुजा के अंबिकापुर, बलरामपुर, कोरिया जैसे जिलो में तो कांग्रेसियों ने बैठक लेकर विधायक के इस्तीफे तक की मांग कर दी है. साथ ही उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया है. इस घटना के बाद अब राज्य के कई जिलों में कांग्रेस के कार्यकर्ता टीएस के समर्थन में उतरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह ने 24 जुलाई की रात उनपर हुए हमले के लिए टीएस को जिम्मेदार बताया था और उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाया था.

इसके बाद बीते सोमवार को दिनभर इसको लेकर राज्य में सियासी ड्रामा चलता रहा. वहीं कल शाम रात से ही इस सियासी ड्रामे के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में टीएस सिंहदेव के समर्थन में कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उतरने लगे. सरगुजा के सभी जिलों में टीएस के समर्थन में जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक बैठके हुई और इन बैठकों में हर जगह बृहस्पत सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया. यही नहीं कई जगह तो बृहस्पत सिंह से इस्तीफे की भी मांग की गई.

अनर्गल बयान दे रहे विधायक
बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा- देखिए 2 दिन से मीडिया में चल रहा है, हम सब देख रहे हैं. विधायक जो भी अनर्गल आरोप लगा रहे है नींदनिय है. मैं इसकी निंदा करता हूं, जो व्यक्ति (टीएस सिंहदेव) किसी को रे बे नहीं कहता वो इस तरह की हरकत कराएगा. वो हमारे पूरे अविभाजित सरगुजा के गार्जियन हैं. बहुत ही निंदनीय है. देखिए मामला सिर्फ गाड़ी को ओवरटेक करने का है. बस इतनी ही बात है आगे जाकर गाड़ी रोकी गई. हमला नहीं किया गया है सिर्फ तूतू मैं मैं हुई है. जिससे बृहस्पत सिंह को लगा मेरी गाड़ी को कोई भी सामान्य आदमी रोक देगा, जिसके चलते वो थाने गए एफआईआर करवाई, लेकिन बताइये फॉलो गाड़ी में भी सुरक्षा कर्मी होते हैं. उनके पास बंदूक होती है कोई भी सामान्य आदमी उसे रोककर ऐसा हमला कर देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button