
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रदेश सहित जिले में पिछले एक माह से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर लाॅकडाउन लगाया गया है। लाॅकडाउन लग जाने की वजह से रोज कमाने-खाने वाले गरीब मजदूरों के लिए संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने गांव-गांव में मनरेगा के तहत तालाब, डबरी, नाला सहित अन्य काम शुरू करवाकर गरीब तबके के लोगों को राहत दी है। वही, गांव में ही रहकर रोजगार मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर भी देखी जा रही है। कोरोना संकट से निकालने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने में मनरेगा बहुत अधिक सहायक सिद्व हो रही है। इसी तारतम्य में बलौदाबाजार ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कोरदा में इन दिनों मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी का काम जोरों पर चल रहा है। यहंा के खलबोरवा तालाब के लिए 8.66 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्रशासन के आदेशानुसार मजदूरों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए रोजगार गारंटी का काम कराया जा रहा है। कोरदा पंचायत में 12 वार्ड है, जिनमें से 1 से 3 वार्ड तक करीब 200 मजदूरों को पहले सप्ताह में दूर-दूर में रखकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए काम दिया गया। इसी तरह दूसरे सप्ताह में 4 से 6 वार्ड तक के करीब 200 मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिया जा रहा है। सभी मजदूर फिजिकल डिस्टेंसिंग व कोविड नियमों का पालन करते हुए काम कर रहे है। मनरेगा कार्य को सफल बनाने में सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, उपसरपंच नंद बाई वर्मा, रोजगार सहायक सदाफल ध्रुव, पंच फागुलाल रात्रे, नरेन्द्र वर्मा, रज्जू राम वर्मा, दुलारी बाई वर्मा, उपसरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र वर्मा, मेट रूपलाल डहरिया, दुखूराम वर्मा, डकलेश्वर वर्मा, महेश वर्मा, रज्जन साहू सहित महिला मेट का सहयोग मिल रहा है।



