
कोरिया मनेंद्रगढ़ रईस अहमद – इन दिनों मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद की तरफ से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया है नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ का पर्सनल अकाउंट बनाकर फेसबुक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर तरह तरह के पोस्ट डाले जा रहे हैं। उन्हीं पोस्टों में से नगर पालिका परिषद ने सुपरहिट मूवी पुष्पा के एक हिट डायलॉग ( पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या फ्लावर नहीं फायर में। पुष्पा पुष्पा राज मैं झुकेगा नहीं साला )पर बनाया है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। उम्मीद करते हैं कि नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की इस सराहनीय पहल को लोग सिर्फ पसंद ही नहीं अपनी जीवनशैली में उतारेंगे भी और आने वाले दिनों में हमारे नगर मनेंद्रगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ के ही नहीं पुरे देश के टॉप क्लीन सिटीयो के गिनती में सुमार होगा।
