
रायगढ। प्रदेश में बढते महिला उत्पीड़न खासकर पुलिस विभाग में महिला कर्मचारियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने गहरी चिंता व्यक्त की हैं। उन्होने भूपेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कतई चिंता नहीं है। श्री साय ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार में महिला उत्पीड़न के दोषी पुलिस अफसरों को उपकृत किया जा रहा है, उन्हे इनाम दिया जा रहा है। उदाहरण देते हुए नंद कुमार साय ने कहा कि प्रदेश के एडीजी पवन देव को सीएम भूपेश बघेल ने चेयरमेन मैनेजिंग डायरेक्टर पुलिस हाउसिंग बोर्ड बना दिया है। जबकि इस पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं और जांच कमेटी ने महिला के आरोप को सहीं पाया था उसके बाद भी पवन देव पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हे प्रमोशन किया गया।
नंदकुमार साय ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि जब भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे तब उन्होने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से महिलाओं की रक्षा के लिए सवाल किए थे और कार्रवाई की मांग की थी लेकिन सत्ता मिलते ही भूपेश बघेल इन्ही दोषी अधिकारियों को इनाम बांट रहे हैं। श्री साय ने कहा कि 13 अगस्त को उप सचिव गृह पुलिस विभाग छत्तीसगढ शासन के द्वारा सचिव भारत सरकार गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर एडीजी पवन देव को महिला उत्पीड़न का दोषी करार माना गया है ऐसे अपराधी अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई कर महिला को न्याय दिलाया जाए। श्री साय ने कहा कि वे सीएम भूपेश बघेल व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हैं कि इस विषय में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का कष्ट करेें।
सीएम भूपेश पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
नन्द कुमार साय ने कहा कि वे एडीजी पवन देव के मामले में सीएम भूपेश बघेल से सीधे मिलकर शिकायत कर चुके हैं।जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। परन्तु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही पवन देव पर नही की गई है। श्री साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को याद दिलाया कि आपने ही अध्यक्ष रहते हुए इसी अधिकारी के लैंगिक उत्पीड़न मामले को विधानसभा मे संज्ञान में लाया था और अमित शाह से भी उनके दौरे के दौरान सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या आप इस अधिकारी को संरक्षित कर इसे इनाम दे रहे हैं ? पूर्व में आपके द्वारा आईएएस जनक पाठक को महिला उत्पीड़न के मामले मे तुरंत कार्यवाही कर निलंबित किया गया था। परन्तु पवन देव पर कोई कार्यवाही न किया जाकर महत्पूर्ण पद पर बैठाए रखना अत्यंत खेदजनक है। श्री साय ने कहा कि पवन देव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है रोड संभाग, भवन संभाग सभी जगह ठेकेदारों को पैसे देने पड़ रहे हैं। बिना नियम के काम किए जा रहे हैं। टेंडर में न ही संचालक मंडल से न ही पुलिस महानिदेशक से अनुमोदन लिए जा रहे हैं। सारे टेंडर बिना अनुमोदन ही लगाए जा रहे हैं।