महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने ग्रामीण क्षेत्रों मे औद्योगिक पार्क विकसित होंगे

दिनेश दुबे
आप की आवाज
महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने ग्रामीण क्षेत्रों मे औद्योगिक पार्क विकसित होंगे
बेमेतरा -राज्य सरकार की फ्लैगशीप-सुराजी गांव योजना के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा जिला कलेक्टर  विलास भोसकर संदीपान के नेतृत्व में जिले के चयनित गौठानों में स्व सहायता समूह की  महिलाओं को आर्थिक रूप से सषक्त बनाने एवं औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित करने की महत्वपूर्ण पहल की जा रही है इसी क्रम में आज शुक्रवार को कार्यालय कलेक्टर जिला बेमेतरा में आयोजित बैठक में जिले में चयनित 21 ग्रामीण औद्योगिक पार्क के संबंध में चर्चा की गई जिसमें ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित करने हेतु जरूरी मूलभूत संरचना, आजीविका एवं उसके क्रियान्वयन पर विशेष रूप से विस्तार पूर्वक सभी विभागों को समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। जिले में चयनित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में 15 दाल मिल एवं 6 ऑयल मिल स्थापित किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाई गयी है। उक्त गतिविधि का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र/जनपद पंचायत के सामूहिक तत्वधान में किया जायेगा जिससे ग्रामीण अंचल में महिला स्व सहायता समूहों को स्वरोजगार दिलाते हुए उनके आर्थिक स्थिति का उत्थाऩ किया जा सकेगा एवं ग्रामीण अंचल में अधिक से अधिक लोग आर्थिक गतिविधि से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगंे।
इसके अतिरिक्त औद्योगिक पार्को में महिला समूह द्वारा लगातार वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, बाड़ी विकास कार्यक्रम, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, चटाई निर्माण, मिनी राईस मिल, दोना पत्तल निर्माण, मषरूम उत्पादन आटा चक्की एवं कई प्रकार की आजीविका गतिविधियॉ की जा रही है एवं उपरोक्त सभी औद्योगिक पार्क हेतु मल्टीएक्टीविटी प्लान तैयार किया जा चुका है जिससे ग्रामीण अंचल की अर्थव्यवस्था में वृद्धि किया जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा के साथ संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
समा.क्र.71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button