
माँ चंद्रहासिनी के दरबार मे छलका काव्यकलश
रायगढ,साहित्य ज्योति जलाने और उसको प्रदीप्त करने का बेड़ा उठाये काव्यकलश परिवार ने माँ चंद्रहासिनी के दरबार चंद्रपुर में भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे अलग-अलग जिलों से साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति देकर प्रज्वलित भक्तिमय इस काव्यकुण्ड में अपना काव्य आहुति देकर इस आयोजन को पराकाष्ठा तक पहुंचाया।
माँ नाथल दाई के पावन प्रांगण में मुख्य अतिथि बंशीधर अग्रवाल के आतिथ्य और मनमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्रीति रात्रे के के सुमधुर वन्दना के साथ माता शारदे का आहवान किया गया अतिथि सत्कार के बाद कवयित्री इंदु साहू के परिवार की उपस्थिति में सुखद जन्मदिन मनाया गया । तत्पश्चात घण्ट शंख की मधुरिम ध्वनि और महानदी की कल-कल स्वरलहरियों के बीच काव्य की अविरल धारा बहने लगी,सभी ने माता रानी की स्तुति के साथ अपनी रचनाओं का रसास्वादन कराया।काव्यपाठ के प्रथम खण्ड की समाप्ति के पश्चात सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में दर्शनार्थियों और श्रोताओं के आग्रह पर मां चंद्रहासिनी के आंगन में ही काव्यपाठ की शुरुवात की गई देखते-देखने लोगो का हुजूम बढ़ता गया और अलग-अलग विधाओं के रचनाओं से सभी सुरभित होते रहे।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि बंशीधर अग्रवाल ने अपनी अभियक्ति से सबको आशीष देकर साहित्य को आगे बढाने की प्रेरणा दी और अगला कार्यक्रम अपने निवास में रखना मन बनाकर सबको निमंत्रण दिया साथ ही संस्थापक पुरुषोत्तम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही उपस्थित सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन काव्यकलश मंच के अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम की उत्कर्षता का अंतिम पड़ाव रहा नौका विहार जिस बैठ कर,गीत गाते हुए सभी साहित्यकारों ने सूर्यास्त के मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद करते नजर नजर आये।
कार्यक्रम में उपस्थिति रही
मनमोहन सिंह ठाकुर,
प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’,
राकेश नारायण बंजारे,
जमुना प्रसाद चौहान,
इंदु साहू जी,
केशिका साहू,
अजय पटनायक ‘मयंक’, गुलशन खम्हारी ‘प्रद्युम्न,’ सुखदेव राठिया,
वेदकांति रात्रे,
महेत्तर लाल देवांगन,
लखन लाल राठौर “कौशल”,
विनोद कुमार डडसेना,
प्रीति रात्रे,
लोकनाथ ताण्डेय ”मधुर”,
महेन्द्र कुमार राठौर, चंद्र प्रकाश लक्ष्में ,
हितेंद्र पांडेय,
लीलाधर कुम्हार,
तुला राण चंद्रा, फनस राम साहू,
डमरूधर साहू,
चोकमती साहू,
उर्मिला साहू,
गायत्री साहू,
शसोनू प्रधान,
शुभम साहू,
राही साहू,एवम अन्य साथीयों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम सफल बनाया।