मानिकपुर पुलिस व विशेष टीम की सट्टा खेलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही…

> दो अलग अलग प्रकरणों में दो सटोरियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
> सट्टा पट्टी के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिला में सभी किस्म के
अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही
है।

इसी क्रम में आज दिनांक 23.01.2022 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस व विशेष
टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मोह. असलम पिता मोह. इदु उम्र-28 वर्ष सा0 मुड़ापार
पठान मोहल्ला चौकी मानिकपुर सट्टा पट्टी लिखकर रुपये पैसे का दांव लगा रहा है, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मोह. असलम के कब्जे से 01. एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा पटटी में लगा रकम लेख
किया गया है, 02. एक नीला रंग का पेन, 03. नगदी रकम 8000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस
लिया गया जिससे आरोपी का कृत्य धारा 4(क)जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से
अपराध कमांक 0/2022 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।

एक अन्य कार्यवाही के अंतर्गत मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर राजकुमार श्रीवास पिता स्व. तिलकराम श्रीवास उम्र-38 वर्ष सा0 मुड़ापार निषाद मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली पर कार्यवाही करते हुए राजकुमार श्रीवास के कब्जे से 01. एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा पटटी में लगा रकम लेख
किया गया है, 02. एक नीला रंग का पेन, 03. नगदी रकम 12000 रूपये मिला, जिसको समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 4(क)जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 0/2022 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त दोनों कार्यवाहियों में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा,प्रआर ओमप्रकाश बैस, प्रआर राम पाण्डेय, प्रआर राकेश सिंह, आर. गुनाराम सिन्हा, आर. चंद्रशेखर पाण्डेय, आर. आलोक टोप्पो, आर. गौरव चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपियान –
01. मो. असलम पिता मो. इदु उम्र-28 वर्ष सा0 मुड़ापार चौकी मानिकपुर
02. राजकुमार श्रीवास पिता स्व. तिलकराम श्रीवास उम्र-38 वर्ष सा0 मुड़ापार निषाद मोहल्ला चौकी मानिकपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button