
बिलासपुर –:::माही शर्मा पिता राम लल्ला शर्मा उम्र 15 वर्ष यश स्कुल की छात्रा निवासी राधा कृष्णा मंदिर चौक तिफरा बिलासपुर कल सुबह 11 बजे से घर में मामूली कहा सुनी से नाराज होकर घर छोड़कर चली गयी है आस पास पड़ोस परिवार रिश्तेदारों के यहाँ पतासाजी करने पर भी शाम तक कुछ पता न चलने के बाद सिरगिट्टी थाना में गुमसुदगी कायम केलिए सुचना दी गयी थी जो की थाने में गुमसुदगी कायम कर लिया गया है अभिभावक द्वारा किसी तरह से किसी से भी मोबाइल से बातचीत को खारिज़ करते हुए शिकायत की है जबकि थाना प्रभारी का कहना है की कोई भी मोबाइल नंबर पर बातचीत की शंका होने पर उसकी साइबर सेल जाँच करवाया जा सकता है फ़िलहाल अभिभावको ने अपील की है की किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर मो.क्र.9806122254,8319309887,7389988243 पर संपर्क कर सुचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा .अभी बीते दिनों बिलासपुर जिले के अलग अलग थाने से कई बालिकाओ की गुमसुदगी हुई थी जिसे विशेष अभियान चला कर दूसरे प्रदेश के जिलों से बरामदगी की गई थी.



