
मुंडा में भी साहू समाज द्वारा मनाई गई भक्त माता कर्मा की जयंती
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में ग्रामीण कोषाध्यक्ष एवं डमरु परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष पोखराज साहू के निवास में समाज के लोगों के द्वारा भक्त माता कर्मा की 1007 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। सामाजिक पदाधिकारी एवं समाज के लोगों ने मां कर्मा की पूजा अर्चना में भाग लिया। डमरु परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष पोखराज साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा शक्ति और भक्ति का प्रतीक है जो आजीवन शोषित पीड़ितों और असहाय लोगों के हित के लिए कार्य करती रही। भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त माता कर्मा को साक्षात भगवान कृष्ण ने दर्शन दिए जो उनकी भक्ति की शक्ति को प्रदर्शित करता है। आगे कहा कि भक्त माता कर्मा हमारे समाज ही नहीं संपूर्ण मानवजाति के लिए आदर्श है उनकी भक्ति अद्भुत थी उन्होंने अपनी साधना से स्वयं भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दिया। भक्त माता कर्मा की जयंती अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष दुर्गा साहू उपाध्यक्ष आनंदी साहू परमेश्वर साहू गोपाल साहू दिलीप साहू हरिशंकर साहू धनसाय साहू बाल्मीकि साहू भागवत साहू नीलकंठ साहू राजेश साहू मोहन साहू लल्लू साहू शेखर साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।