छत्तीसगढ़न्यूज़राजनीती उठापटकरायगढ़

मुख्यमंत्री के प्रथम नगर आगमन को लेकर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आहूत की बैठक

विष्णु देव साय एवं ओपी चौधरी का होगा ऐतिहासिक स्वागत

रायगढ़-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी का आगमन दिनांक 27 दिसंबर को होने वाला है।मुख्यमंत्री एवं ओपी चौधरी के स्वागत अभिनंदन को लेकर जिला भाजपा की बैठक आहूत की गई जिसमे शहर के जिन -जिन मार्गों से वे गुजरेंगे वहां प्रमुख स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन स्वागत करेंगे।भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आहूत हुई जिसमे जिले के चारों विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उमेश अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की पूरे प्रदेश में मिली भाजपा की अपार सफलता के पीछे आप जैसे लगनशील एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत है,मैं आप सभी को प्रदेश में भाजपा की सरकार आने की बधाई देता हूं,साथ ही यह हमारे लिए गौरव का विषय है की आने वाले बुधवार को हमारे प्रदेश के मुखिया ,हम सब के नेता सम्मानीय विष्णु देव साय जी एवं हमारे अपने विधायक केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी का प्रथम नगर आगमन होने जा रहा है।हम सभी मिलकर इस बेला को उत्सव के रूप में मनाए ऐसा मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल सिंह भल्ला ने अपने उद्बोधन की शुरुवात कार्यकर्ताओं को बधाई देकर करी साथ ही उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था वो अब समीप आ गई है,हम सभी आतुर है अपने नेता ,प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय एवं ओपी चौधरी के स्वागत करने को ,यह हमारे पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है और इसमें कोई संदेह नहीं की विष्णु देव साय जी एवं ओपी चौधरी जी को केबिनेट में स्थान मिलने से पूरे जिले का कद बढ़ा है।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा की भाजपा सरकार आते ही पूरे प्रदेश में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण है,कांग्रेस के कुशासन का अंत हो गया है।जनता ने जो हमे अपनी सेवा का अवसर दिया है उसे हमे पूरी श्रद्धा के साथ निभाना है।मुख्यमंत्री श्री साय जी के बारे में पाणिग्रही जी ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री जी का रायगढ़ से बड़ा ही गहरा नाता रहा है,वो पहली बार तपकरा से विधायक चुन के आए उस समय तपकरा रायगढ़ जिले का हिस्सा हुआ करता था,रायगढ़ जिले से ही उनकी राजनैतिक यात्रा प्रारंभ हुई,जो आगे चलकर यहां के सांसद के रूप में उन्हें लगातार सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।ओपी चौधरी जी के बारे में पाणिग्रही जी ने कहा की एक ऐसी विभूति आज हमारे विधानसभा का नेतृत्व कर रहा है जिसने समाज सेवा को ही लक्ष्य मानकर बड़े प्रशासनिक पद से त्यागपत्र दे दिया,जिसे उत्कृष्ट कार्य के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं जन जन के हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने सम्मान किया हो उनकी प्रतिभा अब प्रदेश को संवारने,सजाने एवं संभालने में काम आएगी ,निश्चित ही विष्णु देव साय की सरकार जनता जनार्दन को समर्पित रहेगी।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा की भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है,हमारे जनजातीय समुदाय से आने वाले बड़े ही सहज,सरल एवं सौम्य व्यक्ति विष्णु देव साय जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने पूरे प्रदेश के जनजातीय परिवारों का सम्मान किया है,आगे उन्होंने कहा की नगर में निवासरत कार्यकर्ता के साथ ही साथ हर बूथ का कार्यकर्ता अपने नेताओं से मिलने को लालायित है, हम सभी को मिलकर स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाना है।भाजपा जिला महामंत्री अरुणधर दीवान जी ने पूरे कार्यक्रम का वृत रखा और कहा की आज जिले की बैठक के बाद कल से हमे सभी मंडलों की बैठक इस विषय में करनी है,साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में हम सभी की सहभागिता हो इसकी चिंता सभी कार्यकर्ताओं को करनी ही है। मुख्यमंत्री जी से बात हुई है हमारे मुखिया हमे पार्टी कार्यालय में पूरे 1 घंटे का समय देंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे । नगर मंडल एवं चक्रधर नगर मंडल की कल होने वाली बैठक में उन सभी स्थलों का चयन हो जाएगा जहां कार्यकर्ताओं का अपने नेताओं का स्वागत करना है। वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता जी ने अपने ठेठ अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत,लगन एवं निष्ठा का ही प्रतिफल है जो आज प्रदेश में हमारी सरकार है,हम सभी को मिलकर मोदी जी के गारंटी पर कार्य करना है,आप सभी जानते है की पिछली सरकार माफिया राज की सरकार थी,जनता ने बड़े ही आशा एवं विश्वास के साथ हमे सत्ता सौंपी है इसे हमे अवसर के रूप में लेकर जनता को जनार्दन मानकर सेवा करनी होगी,हर कार्यकर्ता पूरी जवाबदारी के साथ हमारी डबल इंजन की सरकार की जनहितेशी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने का सफल प्रयास करे और राष्ट्र को समृद्धशाली बनाने में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका अदा करे।बैठक में मंच संचालन जिला भाजपा के उपाध्यक्ष विकास केडिया एवं आभार प्रदर्शन चंद्रप्रकाश पांडे (बब्बल) ने किया।आज की बैठक में विवेकरंजन सिन्हा,सुनीति राठिया,श्रीकांत सोमावार,महेश साहू,रवि भगत,कोशलेष मिश्रा,अरुण राय,शांता साय,सुषमा खलखो,कमल गर्ग,सुभाष पांडे,चंद्रप्रकाश पांडे,गौतम अग्रवाल,पवन शर्मा,सुरेंद्र पांडे,नरेश पंडा,बिलिस गुप्ता,बलबीर शर्मा,गीतांजलि पटनायक,पंकज कंकरवाल,रतिंद्र राय,ज्ञानेश्वर सिंह गौतम,टीकाराम पटेल,रमेश पटनायक,बंशी चौधरी, रामश्याम डनसेना,जतिन साव,डिग्रिलाल साहू,शशिकांत शर्मा,सुकलाल चौहान,गोकुल यादव,परदेशी प्रधान,लोचन पटेल,आशीष ताम्रकार,अशोक यादव,महेश शुक्ला,रूपचंद पटेल,नारायण पटेल,मनोज अग्रवाल(सुखन),गुरविंदर सिंह घई, जैनेश्वर मिश्रा, सहनु राम पैकरा,अफरोज डायमंड,पल्लू बेरीवाल,मनीष गांधी,बोधराम प्रधान,हेमंत दनसेना,मनोज सतपथी,दिनेश उरांव,विनायक पटनायक,प्रवीन द्विवेदी,पूजा चौबे,नरेंद्र ठेठवार,सीताराम विश्वकर्मा,सुनील थवाईत एवं महिला मोर्चा ,किसान मोर्चा,युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button